26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पचास लाख का माल बरामद,अवैध शराब की फैक्टरी पकड़ी

3 min read
Google source verification
Goods worth fifty lakhs recovered, 
Illegal liquor factory caught

फैक्टरी में काम ले रहे थे चोरी की बिजली : करीब पचास लाख का माल बरामद

Goods worth fifty lakhs recovered, 
Illegal liquor factory caught

सात ड्रम स्प्रिट भी पकड़ी गई, देशी शराब बनाकर सप्लाई होती थी, डीएसटी व जायल थाना पुलिस की कार्रवाई

Goods worth fifty lakhs recovered, 
Illegal liquor factory caught

नागौर. डीएसटी के साथ जायल थाना पुलिस ने रविवार देर रात तरनाऊ सरहद में सांडिला-डेहरोली मार्ग स्थित तरनाऊ सरहद पर एक खेत में दबिश देकर अवैध शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी। इस फैक्टरी बिजली भी चोरी की काम ली जा रही थी।

Goods worth fifty lakhs recovered, 
Illegal liquor factory caught

 पुलिस ने यहां लाखों रुपए की अवैध शराब व शराब बनाने में काम में लिए जाने वाली स्प्रिट के सात ड्रम बरामद किए। 

Goods worth fifty lakhs recovered, 
Illegal liquor factory caught

नागौर. शराब की अवैध फैक्टरी में कार्रवाई करती पुलिस।

Goods worth fifty lakhs recovered, 
Illegal liquor factory caught

पुलिस ने खेत मालिक व फैक्ट्री में काम करने वाले चार शातिरों को गिरतार किया है। सूचना मिलने पर सोमवार को एसपी नारायण टोगस समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Goods worth fifty lakhs recovered, 
Illegal liquor factory caught

एसपी टोगस ने बताया कि कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि सांडिला-डेहरोली मार्ग स्थित तरनाऊ सरहद पर एक खेत में अवैध शराब की फैक्टरी चल रही है। इस पर डीएसटी प्रभारी स्वागत पाण्ड्या, जायल सीओ खेमाराम बिजारणिया व जायल सीआई मुकेश कुमार वर्मा को इसकी जांच करने की जिमेदारी सौंपी । पिछले दस दिन से स्वागत पाण्ड्या डीएसटी टीम के कांस्टेबल सुरेश समेत अन्य को लेकर छानबीन कर रहे थे।

Goods worth fifty lakhs recovered, 
Illegal liquor factory caught

 रविवार की रात तरनाऊ सरहद स्थित इस खेत में बनी अवैध शराब की फैक्टरी पर दबिश दी। उसी दौरान जायल सीओ खेमाराम, सीआई मुकेश कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच गए।

Goods worth fifty lakhs recovered, 
Illegal liquor factory caught

चोरी की बिजली...सीओ खेमाराम ने बताया कि अवैध शराब की फैक्टरी चलाने के लिए खेत मालिक तरनाऊ निवासी राजेंद्र सांगवा ने अवैध लाइन डालकर खेत में गहरा गड्ढा खोदकर ट्रांसफार्मर लगा रखा था। अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियन्ता बजरंग बांगड़ा ने बताया कि पहले भी इस खेत में कृषि कनेक्शन था। बाद में कनेक्शन काटकर ट्रांसफार्मर व तार हटा दिया था। उन्हीं विद्युत पोल का उपयोग कर अवैध ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। यह फैक्टरी करीब सात महीने से यह चल रही थी। शराब को सप्लाई करने वाले अन्य पार्टनर भी थे। पुलिस ने राजेंद्र सांगवा के अलावा सदाम तेली, जैनाराम मेघवाल, मुबारक तेली व रामरतन मेघवाल निवासी तरनाऊ को गिरतार किया है। ये अवैध शराब की पैकिंग कर रहे थे। फैक्ट्री के अन्य पार्टनर व तस्करों की तलाश जारी है।


बड़ी खबरें

View All

नागौर

राजस्थान न्यूज़