
If the cleaning is not done before the monsoon rains, then the situation will be like flood
नागौर. मानसून आने में अब ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं। मौसम में कोई अप्रत्याशित बदलाव नहीं आया तो फिर जल्द ही मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी। इसके बाद भी अब तक नगरपरिषद की ओर से नालों की सफाई का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
शहर में छोटे एवं बड़े मिलाकर नगरपरिषद एरिया में करीब दो दर्जन नाले हैं। इन नालों की सफाई का कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है। शहर के पुराना हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन के एसपी बंगला के पीछे, लोहारपुरा, नकासगेट, तारकीन दरगाह के पास, शिवबाड़ी मंदिर के पीछे, सुगनसिंह सर्किल, इंद्रा कॉलोनी एवं लोहियों का चौक आदि के नाले गंदगी से भरे पड़े हुए हैं। इनमें पालीथिन, कागज, प्लास्टिक के डिब्बे आदि जमा नजर आए। यही नहीं, इनमें ज्यादातर नालों की निकासी कई जगहों पर व्यवस्थित मिली। सफाई की वजह से इन नालों के आसपास के आवासीय बस्तियों में रहने वाले बाशिंदे लंबे समय से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि गंदगी की वजह से न केवल मच्छर परेशान कर रहे हैं, बल्कि इसकी दुर्गन्ध पूरे वातावरण में बनी रहती है। इसकी वजह से लोगों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है।
मुंह पर कपड़ा, फिर भी राहत नहीं
नालों की सफाई के अभाव में गंदगी की वजह से बनी रहने वाली दुर्गन्ध की वजह से ज्यादातर आवासीय बस्तियों में रहने वाले लोगों का घरों में रहना ही मुश्किल हो गया है। स्थिति यह है कि इनके पास से गुजरने के दौरान लोगों को अपने मुंह पर कपड़े आदि रखने के बाद भी राहत नहीं मिल रही है। स्थानीय बाशिंदों की माने तो सुगन सिंह सर्किल के पास का नाला लंबे समय से साफ नहीं किया गया है। इससे यहां पर दुकान लगाने वालों को भी दिक्कत हो रही है। इनका कहना है कि लंबे समय से यहां पर सफाई व्यवस्था सुचारु नहीं हो पाई है।
इनकी स्थिति ज्यादा खराब
शहर के शिवबाड़ी स्थित शिव मंदिर के पीछे का नाला, माही दरवाजा नाला, लोहारपुरा नाला, सलाऊ रोड का नाला सफाई नहीं होने की वजह से गंदगी से अटा पड़ा है। नाला का सफाई नहीं होने की वजह से इसमें कई जगहों पर पेड़ एवं कंटीली झाडिय़ां हो गई हैं। बताते हैं कि इस नाला की सफाई नहीं होने के कारण यहां पर रहने वाले बाशिंदों की ओर से कई बार नगरपरिषद को इसकी जानकारी दी गई,
... तो फिर सडक़ों पर बहेगा गंदा पानी
बताते हैं कि बड़े नालों में विशेषकर शिवबाड़ी, विजयबल्लभ चौराहा, नया दरवाजा, लोहारपुरा एवं खत्रीपुरा आदि के बड़े नालों की सफाई व्यवस्थित रूप से न कर केवल खानापूर्ति कर दी गई तो फिर मानसूनी बारिश के दौरान नालों की गंदगी सडक़ों पर बहती नजर आएगी।
Updated on:
19 Jun 2023 09:13 pm
Published on:
19 Jun 2023 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
