नागौर जिले के डेह कस्बे मंजलदाय विभाग ने गर्मी के मौसम में गांवों में पानी पहुंचाने के लिए अवैध जल कनेक्शन पकड़ के लिए अभियान चला रखा है।
एफआईआर दर्ज
नागौर जिले के डेह कस्बे मंजलदाय विभाग ने गर्मी के मौसम में गांवों में पानी पहुंचाने के लिए अवैध जल कनेक्शन पकड़ के लिए अभियान चला रखा है। इसके तहत नहरी प्रोजेक्ट की टीम ने बुधवार को झड़ेली-सुरपालिया की मुख्य पाइपलाइन पर अवैध कनेक्शन काटे। अधिशाषी अभियंता जसवंत भाम्भू, सहायक अभियंता चंद्रवीर यादव, ठेकेदार कंपनी और पुलिस दल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। इस दौरान
बुरड़ी, डेह और झड़ेली के तीन होटलों में अवैध कनेक्शन कर पानी चोरी पकडी। टीम ने कनेक्शन काटकर तीनों होटल संचालकों के खिलाफ सुरपालिया थाने में एफआईआर दर्ज करवाई, साथ ही जुर्माना भी लगाया ।