
nagaur hindi news
नागौर. जिला स्टेडियम में सेना भर्ती रैली रविवार से शुरू हो गई। इस दौरान दौड़ में फेल रहे अभ्यर्थियों ने सेना के जवानों के पैर पकड़ लिए और वापस बाहर नहीं भेजने की फरियाद करने लगे जिसे देखकर आला अधिकारी भी हैरत में नजर आए। इसके बाद जवानों ने सभी को आगामी रैली के लिए तैयारी करके आने की सलाह देते हुए वापस बाहर भिजवाया। पहले दिन रविवार को डीडवाना एवं बाहरी अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई। 5 जुलाई को मेड़ता, कुचामनसिटी व नावां के युवा दौड़ेंगे। अभ्यर्थियों को इसके लिए तडक़े चार बजे से ही स्टेडियम के मुख्यद्वार से प्रवेश दिया गया। इसके बाद उनके आवदेनों की जांच कर अभ्यर्थियों की जांच करके अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए प्रवेश दिया गया। वहीं सेना के अधिकारियों ने स्टेडिमय मैदान का जायजा लेते हुए अभ्यर्थियों से कहा कि भर्ती पारदर्शिता से होगी किसी भी दलाल के झांसे में नहीं आए। अभ्यर्थियों को सतर्क करते हुए अधिकारियों ने स्टेडियम में कई स्थानों पर बोर्ड लगाए हैं कि दलालों के झांसे में नहीं आए। दौड़ में इस बार लाइटिंग की व्यवस्था की गई है।
देर रात जवानों की बिगड़ी तबीयत
वहीं सेना भर्ती की व्यवस्था सम्भालने के लिए लगाए गए पुलिस जवानों की देर रात तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार अजमेर से नागौर आए तीन पुलिस जवानों ने रेलवे स्टेशन के बाहर एक होटल में खाना खाया था। इसके बाद रात को 11बजे तीनों को उल्टी होने लगी। तीनों को एक साथ उल्टी होने से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। नागौर पुलिस वत्र्ताधिकारी सुभाष मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर अपनी गाड़ी से जवानों को जेएलएन अस्पताल भेजा। अधिकरियों को इस बारे में जानकारी कराते हुए देर रात पुलिस ने होटल भी बंद करवा दिया। गौरतलब है कि सेना भर्ती के लिए इन दिनों पुलिस व्यवस्था को चाक चौबन्द किया हुआ है। इन्तजाम की इस कड़ी में कोई खामी नहीं रह जाए इस बाबत सेना भी ध्यान रख रही है।
Published on:
01 Jul 2018 11:15 am

बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
