बालिकाओं ने संभाली प्रधानाचार्य की कुर्सी
नागौर. मेरी उड़ान मेरी पहचान के साथ ही जिलेे के शारदा शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय शीलगांव में बालिका दिवस पर छात्रा प्रियंका को एक दिन का प्रिंसिपल का दायित्व सौंपकर उसे जिम्मेदारी का अहसास करवाया। संस्था अध्यक्ष सरिता ईनाणियां ने बताया कि बालिका दिवस का मुख्य उद्देश्य शिक्षा से आत्मनिर्भरता की ओर तथा कार्यक्रम की मुख्य थीम मेरी उड़ान मेरी पहचान पर आधारित रही।
फागली. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फागली में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेरी उड़ान मेरी पहचान थीम के साथ विद्यालय का संचालन बालिकाओं द्वारा किया गया, जिसमें प्रथम टंकोर, प्रार्थना सभा, उपस्थिति लेना, कक्षाएं लेना, दूध वितरण, एमडीएम वितरण तथा विद्यालय की देखभाल आदि कार्य किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य खेराजराम जाखड़ ने बालिकाओं को जिम्मेदारी देकर विद्यालय संचालन के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य की भूमिका कक्षा चार की सलीना बानो ने संभाली तथा सिमरन, सानिया, कोमल, नरगिस ने शिक्षक की भूमिका निभाई। इस प्रकार महावीर भार्गव तथा फिरदोस बानो ने मार्गदर्शन की भूमिका निभाई। इस दिवस को बालिकाओं ने उत्सव के रुप में मनाया तथा सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी व कविता पाठ का आयोजन कर आनंद लिया।
मौलासर. निकट के ग्राम डाबड़ा स्थित राजकीय मनोरमा देवी सोमानी उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कुल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य राकेशकुमार मीना ने बताया कि शिक्षक विनोदकुमार शर्मा के मार्गदर्शन में छात्राओं ने शिक्षा से आत्मनिर्भरता की ओर तथा मेरी उड़ान मेरी पहचान थीम पर आधारित कार्यक्रम में छात्रा राधिका कुमारी, मोना सेवदा व सुनिता ने अपने विचार अभिव्यक्त किए तथा पूजाकंवर, अनिता बाजिया, कोमल रोहलन, सुनिता आदि छात्राओं ने विद्यालय में कक्षाओं का संचालन किया। इस दौरान सचिन रोहलन, मुस्कान, सलमा, अनिता जाखड़, कोमल कंवर आदि छात्राओं ने एक लघु नाटिका के माध्यम से बालिका शिक्षा का महत्व बताया। शाला में अध्ययनरत सभी बालिकाओं ने शिक्षा जारी रखने और आत्मनिर्भर बनने की शपथ भी ली। कार्यक्रम में संस्था प्रधान राकेश मीणा, शिक्षक विनोद शर्मा व शिक्षका गीता शर्मा ने छात्राओं को सम्बोधित कर उनका मनोबल बढ़ाया।