
सीआई खेमाराम बिजारणियाा ने बताया कि सुबह नो- पार्किग जोन में खडी एक कार को यातायात पुलिस के सिपाही ने व्हील लॉक कर सीज दिया, लेकिन चालक ने बाजार से अपना काम निपटाने के बाद उक्त पुलिस कार्रवाई की परवाह किए बिना ही कार को चाबी लगाकर रवाना कर लिया। जिससे नगरपालिका डेगाना द्वारा यातायात पुलिस को उपलब्ध कराया ढाई हजार रुपए की लागत का व्हील लॉक भी टूटकर बिखर गया। जिस पर सिपाही ने इस घटना की जानकारी से सीआई को अवगत कराया। सीआई ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार को सीज करने के बाद थाने पुहंचाया तथा चालक के खिलाफ मोटर वाहन एक्ट व व्हील का मुकदमा दर्ज किया। सीआई बिजारणिया ने सदर बाजार मे बालाजी काम्प्लेक्स के बाहर सडक पर यातायात को अवरुद्ध कर रही दस बाइक को जब्त करने के बाद उन्हे ट्रेक्टर मे लाद कर थाने पहुंचाया। डेगाना कस्बें मे करीब 15 व्यवसायिक काम्प्लेक्स बने हुए। इसके अलावा सैकडों दुकानें है। जिन पर रहने वाले दुकानों के मालिक और नौकरों के अलावा बाहरी गंावों से अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए रोजाना हजारों की तादाद मे जीप,कार और बाइक लेकर आने वालों का तांता लगा रहता है। आने वाले सभी लोग अपनी जीप,कार और बाइक को पार्किंग के अभाव मे सडक पर खडा कर देते है। जिससे डेगाना के सदर बाजार ओर रेलवे स्टेशन जोन पर यातायात जाम की स्थिति ही बनी रहती है। इससे आने जाने वाले लोगो को परेशानी होती है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
