8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खाटू श्याम बाबा का पांचवां वार्षिकोत्सव

नागौर @ पत्रिका. श्याम परिवार सेवा समिति की ओर से शनिवार को खाटू श्याम बाबा का पांचवां वार्षिकोत्सव मनाया गया। बख्तासागर तालाब पार्क में सजाए गए बाबा श्याम के दरबार में दर्शन व कीर्तन का आनन्द लेने के लिए शहरवासियों की भीड़ उमड़ी।

2 min read
Google source verification
खाटू श्याम बाबा का पांचवां वार्षिकोत्सव

नागौर @ पत्रिका. श्याम परिवार सेवा समिति की ओर से शनिवार को खाटू श्याम बाबा का पांचवां वार्षिकोत्सव मनाया गया। बख्तासागर तालाब पार्क में सजाए गए बाबा श्याम के दरबार में दर्शन व कीर्तन का आनन्द लेने के लिए शहरवासियों की भीड़ उमड़ी।

खाटू श्याम बाबा का पांचवां वार्षिकोत्सव

खाटू श्याम बाबा का पांचवां वार्षिकोत्सव

इत्र व गुलाब की पुष्प वर्षा में भीगते भक्त बाबा के जयकारे लगाते हुए भजनों पर झूम रहे थे।

खाटू श्याम बाबा का पांचवां वार्षिकोत्सव

गुलाब के साथ विशेष फूलों से किए गए बाबा के शीश का अलौकिक शृंगार इतना मनमोहक था कि श्रद्धालु एकटक बाबा को निहारते रहे।

खाटू श्याम बाबा का पांचवां वार्षिकोत्सव

खाटू श्याम बाबा का पांचवां वार्षिकोत्सव

खाटू श्याम बाबा का पांचवां वार्षिकोत्सव

नागौर @ पत्रिका. श्याम परिवार सेवा समिति की ओर से शनिवार को खाटू श्याम बाबा का पांचवां वार्षिकोत्सव मनाया गया। बख्तासागर तालाब पार्क में सजाए गए बाबा श्याम के दरबार में दर्शन व कीर्तन का आनन्द लेने के लिए शहरवासियों की भीड़ उमड़ी। गुलाब के साथ विशेष फूलों से किए गए बाबा के शीश का अलौकिक शृंगार इतना मनमोहक था कि श्रद्धालु एकटक बाबा को निहारते रहे। इत्र व गुलाब की पुष्प वर्षा में भीगते भक्त बाबा के जयकारे लगाते हुए भजनों पर झूम रहे थे। इस मौके पर सजी भजन संध्या में गायिका सुरभि चतुर्वेदी (जयपुर), सौरभ शर्मा (कोलकता) सहित स्थानीय गायकों ने भी बाबा के दरबार में सुर और संगीत के माध्यम से अर्जी लगाई। गायकों ने बाबा श्याम व भक्त हनुमान से गुणगान किया। श्रद्धालुओं ने बाबा की अखंड ज्योत के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।