Live

Khinwsar By Election Result 2024 Live: राजस्थान में सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के बाद आज मतों की गिनती हुई। खींवसर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के रेवंतराम डांगा ने हनुमान बेनीवाल को पटखनी देते हुए RLP को हरा दिया है। अभी तक के परिणामों में बीजेपी के रेवंतराम डांगा ने जीत दर्ज की, वहीं आरलपी की कनिका बेनीवाल दूसरे स्थान पर रही। यहां कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी की जमानत जब्त हो गई।
बता दें, नागौर की खींवसर उपचुनाव के 20वें राउंड के बाद भाजपा जीत चुकी है। 20वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा को 13870 वोटों की बढ़त मिली है। 20वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को 108402 और रालोपा की कनिका बेनीवाल को 94532 को वोट मिले हैं।
2024-11-23 09:04:05 pm
2024-11-23 02:11:23 pm
नागौर की खींवसर उपचुनाव के 20वें राउंड के बाद भाजपा जीत चुकी है। 20वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा को 13870 वोटों की बढ़त मिली है। 20वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को 108402 और रालोपा की कनिका बेनीवाल को 94532 को वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी को केवल 5434 वोट मिले हैं। उनकी जमानत जब्त हो गई है।
2024-11-23 13:45:16 pm
नागौर की खींवसर उपचुनाव के 18वें राउंड में भी भाजपा को बढ़त मिली है। 18वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा को 901 वोटों की बढ़त मिली है। 18वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को 5278, रालोपा की कनिका बेनीवाल को 4377 और कांग्रेस की डॉ. रतन चौधरी को 323 वोट मिले हैं।
2024-11-23 13:01:16 pm
खींवसर सीट की दिलचस्प बात यह है कि इस बार हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल रालोपा के टिकट से चुनाव मैदान में उतारा था। चुनाव प्रचार के दौरान कनिका बेनीवाल और उनके पति के बयानों ने खींवसर को काफी चर्चा में ला दिया था। सियासी जानकारों का मानना है कि इस चुनाव के नतीजे हनुमान बेनीवाल के राजनीतिक करियर पर भी असर डालेंगे।
2024-11-23 12:56:16 pm
नागौर की खींवसर उपचुनाव के 15वें राउंड में भाजपा को बढ़त मिली है। 15वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा को 9307 वोटों की बढ़त मिली है। रालोपा की कनिका बेनीवाल को उनसे पीछे हो गई है। वहीं, कांग्रेस की डॉ. रतन चौधरी अब तक केवल 4025 वोट मिले हैं। इससे लग रहा है कि खींवसर में कांग्रेस की जमानत जब्त होने वाली है।
2024-11-23 12:18:15 pm
चौरासी में- BAP आगे
सलूंबर में -BAP आगे
झुंझुनू में - बीजेपी की जीत तय
रामगढ़ में- कांग्रेस आगे
दौसा में - कांग्रेस आगे
खींवसर में- BJP आगे
उनियारा-देवली - BJP आगे
2024-11-23 12:13:51 pm
खींवसर में 12वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा को 2801 वोटों की बढ़त मिली है। वहीं, कनिका बेनीवाल दूसरे स्थान पर हैं। खींवसर में हनुमान बेनीवाल की जमीन खिसकती नजर आ रही है। खींवसर में थली बेल्ट की काउंटिंग अब पूर्ण होने वाली है, अब सालक और सरू बेल्ट की गिनती होगी। सालक और सरू बेल्ट बीजेपी का क्षेत्र माना जाता है।
2024-11-23 11:55:59 am
खींवसर उपचुनाव में वोटों की गिनती के बाद बीजेपी और आरएलपी में कांटे की टक्कर चल रही है। मतगणना में 10वें राउंड में RLP कनिका बेनीवाल को 4163 वोट, बीजेपी के रेवत राम डांगा को 7761 वोट, कांग्रेस की रतन चौधरी को 225 वोट मिले है।
2024-11-23 11:40:19 am
नागौर के खींवसर में 9वें राउंड में फिर रालोपा को बढ़त मिली है। अब ओवरऑल बढ़त भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खाते में आ गई है। 9वें राउंड में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कनिका बेनीवाल को 1603 वोटों की बढ़त मिली है।
2024-11-23 11:10:36 am
बता दें, खींवसर वह सीट है जहां के रहने वाले गजेन्द्र सिंह खींवसर, जो कि राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री हैं उन्होंने इस बात की घोषणा की थी कि भाजपा हार जाती है तो वह अपना सिर और मूंछे मूंडवा लेंगे।