20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्शे में नागौर के आधे वार्डों का परिसीमन दर्शाया गलत, दूषित हो रही चुनाव प्रक्रिया

पार्षद का आरोप, कहा डिमार्केशन करते समय जनगणना ब्लॉक को नहीं मिलाया, संशोधित नक्शे से मतदाता सूचियां बनाने की मांग

2 min read
Google source verification
नक्शे में नागौर के आधे वार्डों का परिसीमन दर्शाया गलत, दूषित हो रही चुनाव प्रक्रिया

नक्शे में नागौर के आधे वार्डों का परिसीमन दर्शाया गलत, दूषित हो रही चुनाव प्रक्रिया

नागौर. निकाय चुनाव के मद्देनजर निर्वाचक नामावली तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन पार्षद ने इन नामावलियों को गलत तैयार किए जाने का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा है।

पार्षद मनोहरसिंह राठौड़ ने बताया कि नगर परिषद के निर्वाचन 2020 की मतदाता सूचियां नगर परिषद की ओर से भेजे गए परिसीमन प्रपत्र क व नक्शा के अनुसार तैयार की जा रही है, लेकिन नक्शा प्रपत्र क के अनुसार सही नहीं है। इससे सभी निर्वाचक नामावलियां गलत तैयार हो रही है। नगर परिषद क्षेत्र के साठ में से करीब तीस वार्डों का परिसीमन नक्शे में गलत दर्शाया गया है, जिससे पूरी चुनाव प्रक्रिया ही दूषित हो रही है। निर्वाचक नामावलियां प्रपत्र क के विपरित तैयार हो रही है, जिससे सभी वार्डों पर गलत असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि वार्डों का गठन वर्ष-2011 की जनगणना ब्लॉक को मिलाकर हुआ है जनगणना ब्लॉक का नक्शा नगर परिषद में है, लेकिन इसका डिमार्केशन करते समय जनगणना ब्लॉक को मिलाया नहीं गया। इससे पूरा नक्शा ही दूषित हो गया। नगर परिषद के एटीपी ने संशोधित नक्शा बना है, जो जनगणना ब्लॉक को मिलाकर व प्रपत्र क के अनुसार तैयार किया है। इस आधार पर मतदाता सूचियां बनाई जाए तो सही वार्डों में मतदाताओं के नाम आ सकेंगे।

अशोक बने फोटोग्राफर संघ ने अध्यक्ष
नागौर. व्यवसायिक फोटोग्राफर यूनियन के अध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से अशोक कांगसिया को नियुक्त किया गया। प्रारंभ में तत्कालीन अध्यक्ष शांतिलाल गोयल की अध्यक्षता में बुधवार को सीमित संख्या में बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर भी यह बैठक ऑनलाइन चलती रही।

बैठक में अध्यक्ष शांतिलाल गोयल ने स्वास्थ्य कारणों से यह पद स्वैच्छिक रूप से छोड़ते हुए अध्यक्ष पद के लिए अशोक कांगसिया का नाम प्रस्तावित किया। फोटोग्राफर संघ ने वाट्सएपगु्रप के माध्यम से इस पर सर्वसम्मति जाहिर की। इसके बाद कांगसिया को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष गोयल ने सभी फोटोग्राफर्स को एकजुट रहकर कार्य करने का आग्रह किया। कोरोनाकाल में फोटोग्राफी व्यवसाय पर पड़े बुरे प्रभाव पर भी चर्चा हुई। छीमू ललवानी ने कोरोना के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में सावधानी रखने की बात कही। कैलाश व्यास, हनुमानसिंह सोलंकी ने विचार व्यक्त किए। इसमें चम्पालाल कांगसिया, लक्ष्मीनारायण व्यास, त्रिलोकचन्द शर्मा, चान्दमल भाटी, सरफुद्दीन, दिनेश शर्मा, भंवरलाल सैनी, कानाराम सांखला, जगन्नाथ सिद्ध, जेठमलस सैन, दिलीप जैन, किशन रांकावत, ओमप्रकाश सैनी, नेमीचन्द सांखला, रामाकिशन भाटी, बजरंग गोयल, सुरेश इन्दावत, सुरश भाटी, मुकेश प्रजापत, कैलाश गिरी आदि उपस्थित रहे।