नागौर

‘मेरे बाबा श्याम, दीवाने मुझे ले चल खाटूधाम…’

- नमक नगरी में हुई श्याम भजन संध्या, झूमे भक्त - श्याम परिवार का षष्ठम वार्षिकोत्सव, आतिशबाजी भी की

2 min read
Oct 12, 2023
नावां में श्याम परिवार के तत्वावधान में आयोजित भजन संख्या में उप वृन्दावन भादीपीठाधीश्वर महंत रेवतीरमण दास महाराज का स्वागत करते हुए समिति के सदस्य।

नावांशहर. ‘घुंघटियो आड़े आग्यो जी, घुंघटियो...’, ‘मैं हूं शरण में तेरी संसार के रचैया, कश्ती मेरी लगा दो, उस पार ओ कन्हैया...’, ‘जहां बिराजे शीश के दानी, मेरे बाबा श्याम, दीवाने मुझे ले चल खाटूधाम...’ शरीखे भजनों पर नमक नगरी झूम उठी।
अवसर था मंगलवार रात श्याम परिवार की ओर से षष्ठम वार्षिकोत्सव पर आयोजित भजन संध्या का। श्याम भक्त देर रात तक भजनों पर झूमते दिखे। चहुंओर माहौल श्याममयी रहा। सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ वैदिक मंत्रोच्चार से भजन संध्या का शुभारंभ किया गया। श्याम परिवार के 300 से अधिक परिवारों ने पूजा-अर्चना कर बाबा श्याम की ज्योत जगाई।

गौतम खंडेलवाल, तुषार गौड़, नरेंद्र अजमेरा, ललित चावड़ा, मुरली पारासर, प्रदीप व्यास, मुदित शर्मा, हितेश सोनी व विजय ने शुरुआत में भजनों की प्रस्तुति दी। इंडियल आइडल सारेगामा फेम वैशाली रायकवार(भोपाल), परविंदर पलक (फतेहाबाद) के साथ कोटा से श्याम सलोना व अमित नामा ने एक से बढकऱ एक भजनों की प्रस्तुतियां दी।
पलक व भोपाल की वैशाली ने जीता दिल

श्याम भजन संध्या के दौरान कलाकारों ने नमक नगरी को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुख्य भजनों में भोपाल की इंडियल आइडल सारेगामा फेम वैशाली रायकवार ने ‘कन्हैया आजा-आजा, सांवरे आजा-आजा..., लग्न तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा..., चाहे जैसे मुझे रख लो, कुछ ना कहूंगा मैं..., भजन सुनाए। परविंदर पलक फतेहाबाद ने ‘पांडव कुल अवतार बड़ो अलबेलो..., एक नजर कृपा कर दो मानू का एहसान..., संकट हमारा कैसे कटेगा, तुम ना सुनोगे, कौन सुनेगा... गुनगुनाया। हिरयाणवी में ‘बता कद ताला खोलेगा... भजन सुनाया।
श्याम बाबा का 10 घंटे में हुआ शृंगार, 5 क्विंटल पुष्प चढ़ाए

समिति के मीडिया प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दो दिवसीय षष्ठम् वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। भजन संध्या के दौरान श्याम बाबा के शृंगार में 10 घंटे से ज्यादा समय लगा। जिसमें जयपुर के कलाकार राहुल शर्म ने बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार महल की तर्ज पर किया। जिसमें बाबा श्याम की झांकी 5 क्विंटल पुष्प से सजाई गई।
महंत रेवतीरमण दास का किया अभिनंदन

उप वृन्दावन भादीपीठाधीश्वर महंत रेवतीरमण दास का समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष राजेश गोयल ने उन्हें दुपट्टा पहनाया। इस दौरान सौरभ व्यास, अनिल कुमार गौड़, मुकेश अग्रवाल, कैलाश गौड़, प्रदीपकुमार व्यास, मनीष व्यास, आशीष बियाणी, बजरंग शर्मा ने भी स्वागत किया।
यह रहे मौजूद

मूलचन्द लढ़ा, राजेश गोयल, रामकुमार अग्रवाल, अनिल कुमार गौड़, सौरभ व्यास, प्रहलाद राय अग्रवाल, माधवप्रसाद धूत, राजकुमार पुरोहित, नवरंग अग्रवाल, रमाकान्त शर्मा, राजेश गुर्जर, अजय अग्रवाल, प्रकाश मोदी, विष्णु मोदी, दीपक अग्रवाल, अभिषेक मोदी, श्यामसुन्दर शर्मा, अमित जैन, ललित माटोलिया, अभय जैन, गोविन्द मोदी, प्रतीक गहलोत, नटवर शर्मा, जितेंद्र टेलर, प्रमोद अग्रवाल, हरिओमप्रसाद शर्मा, जूली छीपा आदि सहित दर्जनों श्याम प्रेमी मौजूद रहे।

Published on:
12 Oct 2023 12:27 am
Also Read
View All

अगली खबर