23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

नागौर सेना भर्ती रैली 2019 : कहीं खुशी तो कहीं निराशा का आलम

नागौर में स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती रैली Nagaur Army Recruitment Rally में दो दिनों में 648 अभ्यर्थी दौड़ में सफल

Google source verification

-डीडवाना व खींवसर के 347 अभ्यर्थी पास, आज दौड़ेंगे डेगाना, परबतसर, रियांबड़ी तहसील के अभ्यर्थी , गर्मी के चलते समय बदलने का मिला फायदा
नागौर. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती रैली Nagaur Army Recruitment Rally 2019 में दूसरे दिन मंगलवार को डीडवाना व खींवसर के युवाओं ने दौड़ लगाई। डीडवाना व खींवसर तहसीलों से 5242 अभ्यर्थियों का पंजीयन किया गया था। इनमें से 4094 दौड़ में शामिल हुए तथा 347 सफल रहे। गौरतलब है कि सेना भर्ती रैली में 24435 पंजीकृत अभ्यर्थी अलग-अलग दिन तहसीलवार होने वाले दौड़ में शामिल हो रहे हैं। भर्ती अधिकारी कर्नल जीडीएस गिल ने बताया कि 14 जून तक होने वाली इस दौड़ में बुधवार को डेगाना, परबतसर व रियांबड़ी तहसीलों के अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होंगे।

Good News : महानगरों की तर्ज पर अब नागौर में भी मिलेगी यह खास सेवा
समय बदलने का मिला फायदा
इसी प्रकार 13 को नावां व मकराना तथा 14 जून को नागौर, मूंडवा,मेड़ता व कुचामन सिटी तहसील क्षेत्र के साथ बाहरी अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे। 15 से 20 जून तक दस्तावेजों की जांच व शारीरिक परीक्षा होगी। दौड़ में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के साथ शारीरिक स्वास्थ्य काम भी साथ साथ चलता रहेगा। इससे पहले सोमवार को हुई दौड़ में लाडनूं में जायल क्षेत्र के 4392 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3546 दौड़ लगाई जिसमें 301 ही पास हो पाए। अभ्यर्थियों की मांग व गर्मी के मौसम को देखते हुए अधिकारियों ने दौड़ का समय जल्दी किया था ताकि सूर्योदय से पहले ही दौड़ पूरी हो जाए। दूसरे दिन दौड़ का समय जल्दी करने से 347 अभ्यर्थी सफल रहे जबकि पहले दिन 301 ही दौड़ पूरी कर पाए।


कई अभ्यर्थी हो गए बेहोश
दौड़ के दौरान कई अभ्यर्थी दौड़ पूरी करने से पहले ही बेहोश हो गए। कई अभ्यर्थियों को चक्कर आने के चलते तो कुछ को नसों में खिंचाव व पेट दर्द की शिकायत के कारण दौड़ से बाहर होना पड़ा। घायल 7 अभ्यर्थियों का वहीं पर चिकित्सकीय टीम ने उपचार किया। दौड़ में सफल रहे खींवसर व डीडवाना के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई। सफल रहे अभ्यर्थियों के चेहरे पर उत्तीर्ण होने की खुशी झलक रही थी, लेकिन दौड़ से बाहर होने वाले अभ्यर्थियों को निराश लौटना पड़ा। दौड़ के अंतिम राउण्ड में सैकण्डों से पीछे रहने वाले अभ्यर्थी सेना में शामिल होने का अंतिम मौका होने की बात कहते हुए मिन्नते करते नजर आए।