डीडवाना-कुचामन (नागौर) जिले के कुचामन के निकट रसाल गांव में हरिराम बाबा की बगीची के महंत की सोमवार को धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी है। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने से पहले महंत के हाथ -पैर और आंखों को बांधा है। बाद में धारदार हथियार से हमला किया है।
महंत की हत्या के बाद गांव सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर कुचामन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चिकित्सालय लेकर आए है। पुलिस अधिकारियों ने बगीची परिसर का जायजा लिया है। डीडवाना-कुचामन पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने भी पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी जुटाई है। जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय महंत मोहनदास बीते 14 वर्ष से बगीची में ही रहकर सेवा-पूजा कर रहे थे। पुलिस अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर सकी है। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायर्ड टीम को बुलाया गया है।