नागौर . मकराना के पूर्व विधायक 86 वर्षीय भंवरलाल राजपुरोहित को बुधवार को परबतसर जेल से अजमेर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। उन्हें बलात्कार के बीस वर्ष पुराने मामले में मकराना एडीजे कोर्ट ने मंगलवार को दस वर्ष कठोर कैद की सजा सुनाई थी। उन्हें देर शाम जेल भेजा गया जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। जेल में बीपी बढ़ गया। उन्हें चिकित्सक की सलाह से दवा दी गई। इसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें बुधवार सुबह अजमेर की जेल में शिफ्ट कर दिया।