नागौर दौरे पर आए पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री यूनुस खान ने राज्य सरकार को बताया विफल
नागौर. नागौर शहर के रेलवे फाटक संख्या सी-61 व सी-64 पर पिछले पांच साल से बन रहे आरओबी के अधूरे निर्माण को लेकर पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री यूनुस खान ने कहा कि यह आपराधिक कृत्य है, जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
खान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे जब मंत्री थे, तब उन्होंने सेंट्रल रोड फंड (सीआरएफ) से नागौर शहर के सी-61 व सी-64 रेलवे फाटक पर आरओबी स्वीकृत करवाए थे। उन्होंने कहा कि सीआरएफ के प्रपोजल राज्य सरकार बनाती है, इसलिए बतौर मंत्री दोनों प्रोजेक्ट उनके हस्ताक्षर से स्वीकृत हैं। लेकिन बाद में मेरा खुद का विकट उड़ गया और पीछे कांग्रेस सरकार आई, उनमें मुझे इतनी ताकत दिखी नहीं कि इस काम को पूरा करवा सकें। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां काम नहीं हुआ और डीडवाना में इसके साथ तीन आरओबी स्वीकृत किए, जिन पर आज लोग चल रहे हैं और ये आज भी अटके हुए पड़े हैं। इससे ज्यादा नागौर जिला मुख्यालय का दुर्भाग्य नहीं हो सकता। नागौर की जनता ने कांग्रेस को एकतरफा वोट डाले और वो कांग्रेस यह काम पूरा नहीं करवा सकी। यह चिंता की बात है कि जनता परेशान हो रही है, मिट्टी उड़ रही है, लोगों को बीमारियां हो रही हैं, लोगों को कितना तेल जलाना पड़ा, फाटकें बंद मिलती हैं। इससे ज्यादा जनता के साथ अन्याय और अत्याचार नहीं हो सकता, यह एक तरह से आपराधिक कृत्य है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
नागौर से निकलते समय कुछ देर के लिए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र उत्ता के प्रतिष्ठान पर रुके पूर्व मंत्री खान ने पूर्व प्रधानमंत्री अजट बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर खान ने वाजपेयी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भाजपा जहां खड़ी है, वह वाजपेयी की बदौलत है। इस दौरान भाजपा नेता अजीतसिंह भाटी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।