
अश्लील हरकत से खाकी को दागदार करने वाले निलम्बित खींवसर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण के कारनामे भी कम नहीं है। पिछले हफ्ते ही जयपुर से खींवसर आई विजिलेंस (सतर्कता) टीम ने भी इनकी शिकायतों की जांच की थी।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नागौर. अश्लील हरकत से खाकी को दागदार करने वाले निलम्बित खींवसर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण के कारनामे भी कम नहीं है। पिछले हफ्ते ही जयपुर से खींवसर आई विजिलेंस (सतर्कता) टीम ने भी इनकी शिकायतों की जांच की थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सतर्कता को खींवसर के टाडावास निवासी राजेंद्र प्रसाद जांगिड़ ने गोपाल कृष्ण के खिलाफ शिकायती पत्र भेजा था।
सूत्र बताते हैं कि राजेंद्र प्रसाद जांगिड के इस पत्र में बताया कि 26 अप्रेल को थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण ने उन्हें फोनकर थाने में मिलने को कहा। जब वो गया तो भांजे की शादी में फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने लगा, जबकि वो फायर एयरगन से किया गया था। उस समय जांगिड़ से क्वार्टर पर इनवर्टर व बैट्री लगवा ली। इसके बाद 17 मई को खुद थाना प्रभारी ने वीडियो वायरल करवाया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली, फोन किया तो मीडिया के दबाव के चलते मुकदमा दर्ज करने की बात कही, बाद में गोपाल कृष्ण कुछ पुलिसकर्मियों के साथ उसकी फैक्ट्री में पहुंचा। गोपाल कृष्ण ने कहा कि एयरगन व एक लाख रुपए मुझे देने होंगे, उसने सिपाही तनसुख को एक लाख रुपए से भरी थैली व एयरगन दे दी। बाद में बहला-फुसलाकर मुझे थाने ले गए और गिरफ्तारी दिखा दी। थाने में बुरी तरह मेरे साथ मारपीट की। बाद में पचास हजार और मांगे जो मैंने अपने ड्राइवर श्रवण कुमार को एसीबी में शिकायत कर गोपाल कृष्ण के दलाल रामचंद्र जाजड़ा को घर पर पत्नी से पचास हजार रुपए लाने को भेजा, वो पहुंचा तो संभवतया एसीबी की जानकारी लीक होने अथवा आशंका के चलते मामला बैठा नहीं। यही नहीं उसके खिलाफ गोपाल कृष्ण ने दूसरी झूठी एफआईआर दर्ज कर ली।इस पत्र में जांगिड़ ने गोपाल कृष्ण व उसके दलाल रामचंद्र जाजड़ा के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की।
पिछले हफ्ते आई थी विजिलेंस टीम
सूत्र बताते हैं कि 14 जून को विजिलेंस की टीम नागौर आई।यहां राजेंद्र प्रसाद जांगिड़ के साथ उनके कर्मचारी और परिजनों के बयान लिए। गोपाल कृष्ण से क्वार्टर में लगे इनवर्टर के बारे में भी पूछताछ की गई। सवाल यह भी खड़ा हुआ कि फायरिंग में यदि एयरगन थी तो मामला दर्ज कर गिरफ्तारी क्यों हुई? हथियार से फायरिंग हुई तो वो बरामद क्यों नहीं किया। इसको भी जांच के दायरे में रखा गया है विजिलेंस टीम ने राजेंद्र प्रसाद जांगिड़ से गोपाल कृष्ण, ड्राइवर समेत अन्य बातचीत की रिकॉर्डिंग के साथ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी ले गई। जल्द ही सतर्कता (विजिलेंस) शाखा भी इसकी रिपोर्ट पर कार्रवाई करेगी। गोपाल कृष्ण के रिटायरमेंट के साल-डेढ़ साल ही बाकी रह गए हैं।
कोयले के काले कारोबार में भी बंधी
कुछ समय पहले यहां धनराज चौधरी के गोदाम कोयले कारोबारी संदीप ने किराए पर ले रखे थे। बकौल धनराज चौधरी के गोपाल कृष्ण उससे ही बंधी की मांग करने लगा जबकि संदीप तय नियम व बिल के आधार पर कोयले का धंधा करता था, जब बात नहीं पटी तो उसने जबरन छापा मारकर गलत एंट्री कर माल बरामद कर लिया, जबकि कानूनन सही होने पर यह माल बाद में अदालत ने रिलीज कर दिया था। धनराज चौधरी का कहना है कि इस बाबत उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की गई थी।
Published on:
22 Jun 2022 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
