रोडवेज प्रबंधन की ओर से नवाचारों के क्रम में अब मेरा बस स्टैंड मेरी जिम्मेदारी योजना को लागू किया जा रहा है। प्रथम चरण में जहां से भी निगम की बसें संचालित होती है वहां पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के लिए मुख्य प्रबंधकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रोडवेज के ऐसे बस स्टैंड जहां पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है, वहां के मुख्य प्रबंधकों से 30 जून तक प्रस्ताव मांगे गए हैं।
प्रदेश के कई बस स्टैंड पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इसके चलते रोडवेज प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि यात्रियों को स्टैंड पर बेहतरीन सुविधाएं मिलनी चाहिए। मुख्य प्रबंधकों के प्रस्तावों के बाद 30 अगस्त 2025 से यात्रियों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवानी होगी।
सभी बस स्टैंड एक ही रंग के होंगे। इसके अलावा बस स्टैंड की श्रेणी अनुसार व वोल्वो के अलावा अन्य बसों के यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय की सुविधा, शुद्ध पेयजल, निशक्तों के लिए रैम्प, पूछताछ, मोबाइल चार्जिंग पाइंट सहित कुल 25 तरह की सुविधाएं शामिल की गई है।
रोडवेज ने तीन श्रेणियों में बस स्टैंड विभाजित किए हैं। इसमें ए कैटेगरी में 10, बी में 24 व सी में 44 ऑपरेशनल व 57 नॉन आपरेशनल बस स्टैंड को शामिल किया गया है। सभी श्रेणी के बस स्टैंड पर मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी मुख्य प्रबंधक करेंगे।
रोडवेज परिसर को स्वच्छ रखने के लिए विशेष ध्यान देना होगा। श्रेणी अनुसार दिन में 3 से 5 बार सफाई करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही परिसर में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी लगाने होंगे। जिससे ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके।
रोडवेज की प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को बस स्टैंड प बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवानी है। इसके समयबद्ध और कठोरता से निर्देशों की पालना अनिवार्य है।
-यात्री वेटिंग हॉल
-बैठने के लिए कुर्सियां
-शौचालय की व्यवस्था
-पेयजल की सुविधा
-पंखों की व्यवस्था
Published on:
23 Jun 2025 09:27 pm