
mertacity news
मेड़ता सिटी. मेड़ता रोड के दो वार्डो को सपेरों का बास नाम करवाने को लेकर घुमन्तु अर्धघुमन्तु विमुक्त घुमन्तु जाति उत्थान सेवा समिति की ओर से सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। घुमन्तु जाति उत्थान सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष लूमनाथ सपेरा के नेतृत्व में वार्डपंच सुपारी सपेरास, बसंती सपेरा, डाबरनाथ सपेरा, कैलाश नाथ सपेरा, करण, कामनाथ, विशालनाथ, बाबू नाथ, सोहननाथ, घासीनाथ, छोटुनाथ सहित सपेरा समाज के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी काशीराम चौहान को ज्ञापन देकर बताया कि मेड़ता रोड के वार्ड 21 व 22 में कुल 1200 मतदाता है। जिसमें 125 परिवारों के 500 मतदाता सपेरा जाति के है। इन दोनों वार्डो को रातानाडा मोहल्ले से जोड़ा गया है। जो की वार्डो से तीन किमी दूर है। जिस कारण वार्र्ड 21 व 22 में किसी तरह का विकास नहीं हो रहा है। किसी भी परिवार का जरुरी दस्तावेज इन वार्डों में नहीं पहुंचता, बल्कि रातानाडा मोहल्ले से घूमकर ही वापस चला जाता है। सपेरा समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर वार्ड 21 व 22 को सपेरों का बास का नाम करवाने की मांग की है। इसको लेकर वार्डपंच सुपारी सपेरा ने ग्राम पंचायत सदन में प्रस्ताव भी रखा था।
Published on:
25 Nov 2019 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
