23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपेरा समाज के लोगोंं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मेड़ता रोड के वार्ड 21 व 22 को सपेरों का बास नाम रखने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification

नागौर

image

Suresh Vyas

Nov 25, 2019

सपेरा समाज के लोगोंं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

mertacity news

मेड़ता सिटी. मेड़ता रोड के दो वार्डो को सपेरों का बास नाम करवाने को लेकर घुमन्तु अर्धघुमन्तु विमुक्त घुमन्तु जाति उत्थान सेवा समिति की ओर से सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। घुमन्तु जाति उत्थान सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष लूमनाथ सपेरा के नेतृत्व में वार्डपंच सुपारी सपेरास, बसंती सपेरा, डाबरनाथ सपेरा, कैलाश नाथ सपेरा, करण, कामनाथ, विशालनाथ, बाबू नाथ, सोहननाथ, घासीनाथ, छोटुनाथ सहित सपेरा समाज के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी काशीराम चौहान को ज्ञापन देकर बताया कि मेड़ता रोड के वार्ड 21 व 22 में कुल 1200 मतदाता है। जिसमें 125 परिवारों के 500 मतदाता सपेरा जाति के है। इन दोनों वार्डो को रातानाडा मोहल्ले से जोड़ा गया है। जो की वार्डो से तीन किमी दूर है। जिस कारण वार्र्ड 21 व 22 में किसी तरह का विकास नहीं हो रहा है। किसी भी परिवार का जरुरी दस्तावेज इन वार्डों में नहीं पहुंचता, बल्कि रातानाडा मोहल्ले से घूमकर ही वापस चला जाता है। सपेरा समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर वार्ड 21 व 22 को सपेरों का बास का नाम करवाने की मांग की है। इसको लेकर वार्डपंच सुपारी सपेरा ने ग्राम पंचायत सदन में प्रस्ताव भी रखा था।