
घटना के बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी की सूचना पर जिले में पुलिस को अलर्ट किया गया। ए श्रेणी की नाकाबंदी के तहत डीडवाना बाईपास के पास क्यूआरटी के जवान तैनात किए गए। गौरतलब है कि गत सितम्बर में कुख्यात अपराधी आनंदपाल पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था। उसके पिछले महीने नागौर में गुढा भगवानदास में पुलिस पर हुई फायरिंग में शामिल होने की आंशका जताई जा रही थी।
दिन भर चला सघन जांच अभियान
पुलिस के जवानों ने इस मार्ग के अलावा शहर को जोडऩे वाली प्रमुख सडक़ों से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेने के बाद ही उनको आगे जाने दिया गया। पुलिस ने काली फिलम लगे शीशे भी उतरवाए। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली पासिंग की दो कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने नाकाबंदी कर रही पुलिस पर फायर किए। मामले में आनंदपाल गिरोह के होने की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की।
आनंदपाल गैंग होने की आशंका
एसओजी व एटीएस को भी आंशका है कि आनंदपाल नागौर या पड़ौसी जिलों में हो सकता है। आनंदपाल के नागौर जिले से भागने व दूसरी बार पुलिस पर फायरिंग कर बच निकलने के बाद हो रही किरकिरी से बचने के लिए नागौर पुलिस किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहती। जिले भर में थानों और हाइवे सहित मुख्य रास्तों पर पुलिस और क्यूआरटी टीमें नाकाबंदी में जुटी रही, लेकिन देर रात तक कोई गाड़ी हाथ नहीं लगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
