17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

वीडियो देखिए : नागौर में केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सामने हाई वॉल्‍टेज पॉलीटिकल ड्रामा

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Google source verification

नागौर. भाजपा के बूथ महासम्पर्क अभियान के तहत घर-घर पहुंचने एवं कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी मंथन करने के लिए शुक्रवार को नागौर आए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सामने गोगेलाव में बैठक के दौरान नागौर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक हबीबुर्रहमान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक कार्यकर्ताओं ने ‘हबीब हटाओ-नागौर बचाओ’ के नारे लगाए।

इस दौरान मेघवाल ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं की बात सुन ली है। उनकी बात आगे पहुंचाई जाएगी। वहीं नागौर में भाजपा जिला कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए मेघवाल ने कहा कि पार्टी की ओर से २ से ४ नवम्बर तक चला जा रहे बूथ महासम्पर्क अभियान के तहत वे आज नागौर आए हैं। टिकट वितरण को लेकर मेघवाल का कहना था कि अभी मंथन चल रहा है, महासम्पर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ मंथन चल रहा हैं।

यहां भी कार्यकर्ताओं का फीडबैक मिला है। सभी जगह फिलहाल यही स्थिति है। उन्होंने बताया कि ‘हमारा मकसद है ‘हर घर बीजेपी और घर-घर बीजेपी’, हमें बीजेपी को जीताना है और इसी मकसद से हम आगे बढ़ रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य तीन दिन में प्रदेश के ५१ हजार बूथों पर जाकर सम्पर्क करना है। कार्यकर्ताओं से महासम्पर्क अभियान में जुटने को कहा गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा की जीत के संबंध में सुझाव भी लिए। इस दौरान उनके साथ संगठन प्रभारी नंदकिशोर सोलंकी, भाजपा प्रदेश मंत्री सरोज प्रजापत, भाजपा जिलाध्यक्ष(शहर) रामचंद्र उत्ता सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।