नागौर

वीडियो में दे​खिए, बारिश ने किसानों की उम्मीदों को धोया, फसलें पानी-पानी

नागौर जिले के मूण्डवा, जायल व नागौर तहसीलों में बारिश से करोड़ों का नुकसान

2 min read
Sep 17, 2023
नागौर जिले के मूण्डवा, जायल व नागौर तहसीलों में बारिश से करोड़ों का नुकसान

नागौर. जिले में करीब डेढ़ महीने बाद शनिवार शाम को हुई अच्छी बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खेतों में काटकर सुखाने के लिए रखी फसलें पानी में डूब गई, जबकि बाजरा सहित अन्य खड़ी फसलें भी तेज हवा के कारण धराशायी हो गईं। शनिवार शाम को आई तूफानी बारिश से किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। गौरतलब है कि नागौर जिले में 29 जुलाई को मानसून की बारिश पर ब्रेक लग गया था। पूरे अगस्त माह में बारिश नहीं हुई। इससे नागौर, खींवसर सहित जिले की अन्य तहसीलों में खरीफ की फसलें धूप में जल गई, जिससे उत्पादन पर बुरा असर पड़ा। जिले के मूण्डवा, जायल, मेड़ता तहसीलों के कुछ गांवों में मूंग, बाजरा, ग्वार व अन्य फसलों का थोड़ा-बहुत उत्पादन होने की उम्मीद किसानों को थी और इसी उम्मीद में पिछले करीब 15 दिन से किसान कटाई कर रहे थे, लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश होने से थ्रेसिंग में बाधा उत्पन्न हो रही थी।

किसानों ने मूंग सहित अन्य फसलें सुखाने के लिए खेतों में रख रखी थी कि शनिवार दोपहर बाद शुरू हुआ तेज व तूफानी बारिश का दौर देर रात तक रुक-रुक कर जारी रहा। जायल क्षेत्र के तरनाऊ व आसपास के क्षेत्रों में तथा मूण्डवा तहसील क्षेत्र में तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया, वहीं बारिश के साथ तेज हवा होने से बाजरा सहित अन्य खड़ी फसलें धराशायी हो गईं, जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने बारिश से हुए नुकसान का अविलम्ब सर्वे करवाकर सरकार के स्तर पर मुआवजा दिलाने एवं बीमा कम्पनी से क्लेम दिलाने की मांग की है।

बीमा कम्पनी को 72 घंटे में दें सूचना
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकरराम बेड़ा ने बताया कि जहां-जहां बारिश से फसल खराबा हुआ है, वे किसान बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 18001809519 पर 72 घंटे में सूचना दें। यदि 72 घण्टे में कृषक की ओर से पूर्ण सूचना उपलब्ध नहीं करवाई जाती है तो वह कृषक सात दिवस में पूर्ण सूचना निर्धारित प्रपत्र में सम्बन्धित बीमा कम्पनी को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएगा। लेकिन 72 घंटे में सूचना देना अति आवश्यक है। बेड़ा ने कहा कि वो ही किसान कम्पनी को सूचना दें, जिनके वास्तविक खराबा हुआ है।

सूचना देने में परेशानी आए तों करें इनसे सम्पर्क
फसल बीमा कम्पनी ने किसानों की सहायता के लिए तहसील स्तर पर अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं, जिनके मोबाइल नम्बर पर किसान सम्पर्क कर सकते हैं। नागौर में अक्षयकुमार (9783222951), मेड़ता में मुकेश कुमार वैष्णव (9257677552) व लक्ष्मणदास वैष्णव (9216219027), मकराना में रामलाल वैष्णव, (9828370989), डेगाना में नवरंग सिंह (7426080138) व बिनित कुमार दुबे (8583007164/9903331151), मूण्डवा में हंसराज वैष्णव (9982595868), परबतसर में खेताराम (9602406658), जायल में महेन्द्र कुमार (8560010051) व राजकुमार चौधरी (7357507163), सांजू में मुकेश कुमार (9829351445), नावां में जितेन्द्र सिंह (9982066036), रियां बड़ी में अजित चौधरी (9887300151), खींवसर में पुरबाराम (7976438839) व रवि प्रकार (8094263036), डीडवाना में संजय सैनी (9588867109) व इंद्रप्रताप सिंह (9795745751), नागौर में पुरुषोतम कुमावत (9829225426), डेह में लोकेश कुमार (9079248584), ब्रजपालसङ्क्षह (9982965563) व शैतानसिंह (8696436891), कुचामन सिटी में शंकरलाल जाट (9783281298), लाडनूं में सुभान हुसैन (9694489941), तथा मौलासर में त्रिलोक सिंह (9001326075) की नियुक्ति की हुई है।

Published on:
17 Sept 2023 12:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर