https://www.patrika.com/nagaur-news/
23.71 लाख मतदाता करेंगे मतदान, 16 हजार 244 दिव्यांग मतदाता भी करेंगे वोट
नागौर. विधानसभा चुनाव-2018 को लेकर मतदान शुक्रवार को होगा। इसे लेकर नागौर जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2504 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। मतदान का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रखा गया है। जिले की दस विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 110 प्रत्याशियों का भाग्य शुक्रवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा। जिले में कुल 23 लाख 71 हजार 683 मतदाता हैं, जो अपना वोट दे सकेंगे। कुल मतदाताओं में 16 हजार 244 दिव्यांग मतदाता भी हैं, जिनके लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है।
संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने बताया कि जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए 2504 मतदान बूथों में से 697 बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इन 697 मतदान बूथों में से 219 ऐसे हैं, जिन्हें अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल किया गया है। अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल किए गए मतदान बूथों पर सीएपीएफ यानी पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात रहेंगी। संवेदनशील मतदान केन्द्रों में से 348 ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जहां पर आम्र्ड पुलिस तैनात की गई है। इसके अतिरिक्त 148 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑबजर्वर लगाए गए हैं। 163 मतदान केन्द्रों पर विशेष वीडियो ग्राफी तथा 151 पर वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था की गई है।
मतदान दल रवाना
जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को मतदान दल रवाना हो गए। पहले दिन लाडनूं, डीडवाना, परबतसर, मकराना तथा नावां तथा दूसरे दिन शुक्रवार मेड़ता, लाडनूं, डेगाना, खींवसर व नागौर विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित पोलिंग स्टेशन के लिए मतदान दल रवाना किए गए।