नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे
नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे। सांसद बेनीवाल का जयपुर से भीलवाड़ा जाते समय जयपुर ग्रामीण, अजमेर व भीलवाड़ा जिले में जगह -जगह स्वागत किया गया। सांसद ने भीलवाड़ा जिले के गणेशपुरा गांव में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में आरएलपी मजबूती व पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि इस बार सभी सीटों पर आरएलपी चुनाव लडेगी और भाजपा तथा कांग्रेस दोनों को सबक सिखाएगी। सांसद ने कहा कि सत्ता में आने का सपना देख रही भाजपा भी इस बार वेंटिलेटर पर रहेगी, क्योंकि सरदारशहर विधानसभा के उप चुनाव के परिणाम ने यह फिर से बता दिया की आरएलपी ही प्रदेश में तीसरी सबसे बड़ी ताकत है।
सांसद बेनीवाल ने गहलोत और वसुंधरा पर जुबानी हमला बोला और कहा गुर्जर आरक्षण आंदोलन में 72 गुर्जरों को गोलियों से भूना गया। पानी के लिए आंदोलित किसानों पर रावला- घड़साना में गोलियां चलाई गई और कई जातियों को आपस में लड़वाया लेकिन इस सरकार ने उस लड़ाई को समाप्त करवाने के स्थान पर उसपे मुहर लगाई।
सांसद ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों की शह के बिना पेपर लीक असंभव है। जिस तरह कोचिंग संचालकों के तार सीएमओ तक जुड़े होना सामने आया और विधायकों को गहलोत ने खुली लूट की छूट दे रखी है, उससे यह साफ है सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करेगी।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने खनन क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न कंपनियों को भी अपने संबोधन में आड़े हाथों लिया। सांसद ने कहा कि इन कंपनियों की वजह से यहां भूजल स्तर गिर गया। स्थानीय लोगों को यहां रोजगार मिल नहीं रहा और इसका प्रमुख कारण है कि यहां कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के नेता ऐसी कंपनियों के मुनीम बन गए हैं। वहीं बेनीवाल ने भीलवाड़ा जिले के कई नेताओं का नाम लिए बिना कहा कि आज जो नेता बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं, वे 2018 के चुनाव में चुनाव जीतने के लिए उनके दरवाजे पर आए थे और उन्होंने भी सामाजिक लिहाज से दर्जनों नेताओ की मदद की, लेकिन इस बार आरएलपी सभी सीटों पर चुनाव लडेगी और बड़ी बड़ी बातें करने वाले नेता मैदान छोड़कर भागते हुए नजर आएंगे।
इस मौके पर बेनीवाल ने भीलवाड़ा के साथ उदयपुर, चितौड़गढ़, राजसमंद सहित मेवाड़ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए किसानों व अन्य नागरिकों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया। इस दौरान सांसद ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ संगठनातमक चर्चा भी की और कई विषयों पर संवाद किया।