22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…मिठाइयों व पटाखों ने बदला बाजार का रंग

आकर्षक मिठाईयों के साथ लुभाते रहे पटाखे

2 min read
Google source verification
Nagaur news

Sweets and crackers changed the color of the market

बाजार में मिठाईयों की भी दुकानें सज गई हैं। इसमें प्रसिद्ध नागौरी मिठाई के साथ ही कई प्रकार की वेराइटियां लोगों को आकर्षित करती नजर आई। विभिन्न प्रकार की भुंजिया भी भी सजी रही। मिठाइयों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ रही। इसी तरह से बाजार में विभिन्न प्रकार के पटाखों से भी दुकानें सज गई है। इसमें टेक्नो फ्लूट, स्ट्रेन टार्च, फ्लावर स्पेशल पाट्स, कूंगफू एवं फ्लावर पाट्स में मोटू-पतलू स्पेशल, फुलझड़ी सहित तेज आवाज वाले पटाखे दुकानों पर सजे नजर आए। दुकानों पर खरीदार पटाखों को उनकी वेराइटियों के अनुसार देर शाम तक खरीदने में लगे रहे।
सजावटी सामानों से सजा बाजार
बाजारों में फूलों के गुलदस्ते, आकर्षक फूलों की लडिय़ां एवं आर्टीफिशियल फूलों की मालाएं और वंदनवार खरीदारों की भीड़ में आकर्षण का केन्द्र बने रहे। इसी तरह सदर बाजार में लगभग सभी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। यहां पर कपड़ों में रेडीमेड एवं पारंपरिक परिधानों के कई कलेक्शन खरीदारों की भीड़ में घिरे रहे। दुकानदारों का कहना है है कि लंबे समय के बाद बाजार में ऐसी भीड़ नजर आई है। धनतेरस से एक दिन पूर्व बाजार में वाहनों को सडक़ किनारे कहीं भी खड़ी करने तक की जगह नहीं मिल रही थी। हालांकि भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई बाइक चालक तो अपना वाहन पार्किंग खड़ा कर जहां खरीदारी में व्यस्त नजर आए, वहीं कुछ वाहन बाजार की दूसरी ओर से भीड़ घुसे तो फिर वह निकल नहीं पा रहे थे। सरार्फा बाजार में सुप्रसिद्ध शेारूम में खरीदारों के लिए अलग से कुर्सियां लगानी पड़ गई। ज्वेलर्स संचालकों का कहना था कि मुख्य खरीद तो धनतेरस पर ही होनी है। हालांकि गुरुवार को हुई खरीदारी भी अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर होने से वह उत्साहित नजर आए। दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस पर सोना एवं चांदी की खरीद तो परंपरानुसार होनी ही है। इसलिए वह बाजार में कारोबार को लेकर बेहद उत्साहित हैं।