23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं व 12वीं के स्वयंपाठी विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में लगा शिक्षा विभाग

Nagaur. जिले में करीब डेढ़ हजार परीक्षार्थी होंगे इसमें शामिल- नागौर के चार परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा-केंद्र व्यवस्थापकों को तैयारियों के निर्देश-शिक्षा विभाग ने नोडल को दिए परीक्षा से पूर्व पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद करने के आदेश

2 min read
Google source verification
The education department engaged in the preparations for the board exams of 10th and 12th self-help students

The education department engaged in the preparations for the board exams of 10th and 12th self-help students

नागौर. 10वीं एवं 12वीं की स्वंयपाठी एवं अंक सुधार कराने के इच्छुक अभ्यर्थियों की बोर्ड परीक्षा 12 अगस्त से होगी। इसमें जिले भर से करीब डेढ़ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए जिले में कुल चार केन्द्र बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग परीक्षा को सकुशल कराने की तैयारियों में जुट गया है। उल्लेखनीय है कि स्कूल के नियमित अध्ययन के विद्यार्थियों में 10वीं एवं 12वीं के परीक्षार्थियों का गत दिवस परिणाम आ चुका है। इनके परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड अब इनकी परीक्षा कराने की तैयारियों में जुट गया है। जिला स्तर पर शिक्षा विभाग ने इसके लिए बने केन्द्रों की व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश केन्द्र व्यवस्थापकों को दे दिए हैं। नागौर के चार परीक्षा केन्द्रों में सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बख्तासागर विद्यालय एवं गिनाणी विद्यालयों में परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्थाएं करने का काम तेजी से करने में विभाग लग गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार परीक्षा को सफलतापूर्वक कराने के लिए अलग से टीम बनाई गई है। यह परीक्षा की तैयारियों के साथ ही परीक्षा के दौरान गतिविधियों पर भी पूरी नजर रखेगी। जिला माध्यमिक शिक्षा सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं पर चर्चा कर रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि बच्चों की संख्या ज्यादा नहीं है, फिर भी गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखी जाएगी।
पैराटीचर्स करेंगे आंदोलन
नागौर. अखिल राजस्थान पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी मदरसा पैराटीचर्स संयुक्त संघर्ष समिति की रविवार को नेहरू पार्क में हुई बैठक में समान काम, समान वेतन पर चर्चा हुई। तय किया गया कि आगामी मानसून सत्र में समान काम, समान वेतन व नियमितिकरण की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा। इसमें जिलाध्यक्ष हसन खां, उपाध्यक्ष दीपाराम, चेनाराम व जेठाराम आदि मौजूद थे।

परिषद वृद्ध दंपत्तियों की करेगा मदद
नागौर. भारत विकास परिषद की बैठक में कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई। गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन, सार्वजनिक उद्यानों में पौधारोपण, कोविड के चलते परिजन को खोने वाले परिवारों को संबल प्रदान करने के साथ ही वृद्ध दंपत्तियों के एकाकीपन को दूर करने आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें कहा गया कि गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में केवल एक ही विद्यालय में सिफऱ् गुरुजनों के साथ ही ऑनलाइन कार्यक्रम किया जाएगा। अन्य समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधान व एक साथी शिक्षक को परिषद की ओर से तय स्थान पर आमंंत्रित कर आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। कोरोना काल में काल कवलित हुए लोगों के परिवारों को संबल एवं सहयोग पहुंचाने का सुझाव दिया गया। अकेले रह रहे वृद्ध दंपत्तियों को के समस्याओं के निवारण के लिए परिषद के सदस्य टीम बनाकर उनकी हर तरह से सहायता करने का प्रयास करेंगे। इनके एकाकीपन को दूर करने के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी। संक्रमण से बचने के लिए प्रतियोगिताएं,विधिक साक्षरता शिविर,अभिरुचि शिविर,कार्यशालाएं,व्यक्तित्व विकास शिविर आदि ऑनलाइन कराने का सुझाव दिया गया। इसके पूर्व भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण कर वंदे मातरम का सामूहिक गान किया गया। इसमें क्षेत्रीय मंत्री नृत्यगोपाल मित्तल, शाखा अध्यक्ष कैलाश सारड़ा, शाखा सचिव रवि प्रकाश सोनी, भोजराज सारस्वत, खींवराज टाक, रामकिशोर सारड़ा, विमलेश समदडिय़ा,चन्द्रशेखर शर्मा,ललित पाराशर, मनोज जैन,सत्यनारायण वैष्णव आदि उपस्थित थे।