
नावां के ग्राम हेमपुरा में रविवार को घरों के ऊपर गिरा ग्यारह हजार केवीए का विद्युत तार।
नावां शहर. उपखण्ड मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में विद्युत तारों के हालात खराब है। लोगों की ओर से बार बार शिकायत करने के बाद भी क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को ना तो बदला जा रहा है और ना ही ढीले तारों को सही किया जा रहा है। विद्युत निगम के कार्मिको की लापरवाही के कारण रविवार को ग्राम हेमपुरा में ग्यारह हजार केवीए का तार टूटकर गिर गया। जिससे घरों में करंट दौडऩे लग गया वहीं कुछ आवारा जानवर की इसकी चपेट में आ गए। ग्राम हेमपुरा में विद्युत लाइन व पोल लगाए हुए कई वर्ष हो गए है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत लाइनों में रखरखाव में निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों की ओर से कोताही बरती जाती है। ग्यारह हजार केवीए की विद्युत लाइने जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है तथा टूटने की संभावनाए रहती थी। विद्युत पोल की भी स्थिति काफी दयनीय है। निगम के अधिकारियों को बार बार अवगत करवाने के बाद भी मरम्मत का कार्य नहीं किया जा रहा है। ग्राम के मुख्य मार्ग पर रविवार को विद्युत तार टूटकर घरों पर गिर गया। जिससे घरों में करंट दौडऩे लग गया तथा सडक़ पर आवारा जानवर भी इसकी चपेट में आ गए। दोपहर होने के कारण लोग घरों में ही थे जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ग्राम में इस तरह तार टूटने से ग्रामीणों में काफी रोष है।
बिजली सुधार के लिए ठेका प्रणाली से नागरिक परेशान
मकराना. शहर में फाल्ट सहित किसी तरह से बिजली व्यवस्था खराब हो जाने पर उसको सुधारनें का काम निगम ने अब ठेके पर दे दिया है। ठेकेदार के खराब लाइन को सुधारने पर ध्यान नही दिया जाने से उक्त ठेका प्रणाली नागरिकों के लिए भारी परेशानी का कारण बन गई है। जानकारी के अनुसार पहले शहर में फाल्ट अथवा अन्य किसी प्रकार विद्युत खराबी होने पर नागरिक बिजली बोर्ड में फोन से शिकायत दर्ज कराने पर स्थानीय कर्मचारी उसे सुधार देते थे। जानकारी के अनुसार अब फाल्ट सहित अन्य किसी प्रकार से खराबी होने पर ठेकेदार को अजमेर फोन करना पड़ता है। ठेकेदार अपने कर्मचारियों को फोन करके उक्त शिकायत बताता है, उसके बाद उसके कर्मचारी आकर फाल्ट आदि को सुधारतें है। नागरिकों ने बताया कि फोन करने के बाद भी ठेके पर कार्य करने वाले नही आते। नागौर जिला कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री मोहम्मद इकबाल गैसावत के अनुसार 22 जून रात 9.30 बजे सदर बाजार मस्जिद के पास बेहलिम मौहल्लें में बिजली सप्लाई बंद हो गई। इस बाबत नागरिकों द्वारा ठेकेदार को अजमेर फोन किया लेकिन 2 घंटे तक कोई नही आया। वापस फोन करने पर भी ठेकेदार ने जल्दी ही सुधार किए जाने की बात कही लेकिन फिर भी कोई नही आया। बार-बार फोन करने पर मात्र आश्वासन के अलावा कोई परिणाम नही निकला तथा मौहल्ले वालों को पूरी रात गर्मी में बिना लाइट के गुजारनी पड़ी। 23 जून को मोहल्ले वालों ने स्वंय अपने स्तर पर लाइट ठीक करवाई। इसी तरह स्थानीय नागरिक बजरंग सिंह मण्डोवरी ने बताया कि गत दिनों उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के पीछे कॉलोनी में लाइट खराब होने पर ठेकेदार को बताने पर उसका कोई आदमी नही आया एवं उन्हें अपने स्तर पर लाइट सुधरवानी पड़ी। गैसावत ने विद्युत निगम को पत्र लिखकर ठेकेदार को लाइट सुधार के लिए समय सीमा तय करने तथा पाबंद करने की मांग की है।
Published on:
24 Jun 2018 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
