
Important topics discussed in the general meeting
नागौर. दी नागौर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की साधारण सभा का आयोजन बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी सभागार में हुआ। सभा की अध्यक्षता जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने की। कलक्टर समारिया ने अपने प्रशासकीय उद्बोधन में बैंक की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। पेश किए गए विवरण में बताया गया कि बैंक ने इस वित्तीय वर्ष में 34.45 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वर्तमान में बैंक 1050.77 लाख के संचित लाभ में है। साधारण सभा में गत सभा के कार्यवाही विवरण, बैंक के वर्ष 2021-22 के अंकेक्षित लाभ हानि खाता एवं संतुलन चित्र के अनुमोदन,वर्ष 2021-22 की ऑडिट रिपोर्ट में वर्णित आक्षेपों की अनुपालना,प्रशासक द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए स्वीकृत बजट,बैंक के लिए वर्ष 2023-24 की अधिकतम साख सीमा स्वीकृत करने,वर्ष 2021-22 के लिए स्वीकृत के विरुद्ध अधिक हुए खर्चों एवं वर्ष 2022-23 की ऑडिट के लिए वैधानिक अंकेक्षक की नियुक्ति पर विचार विमर्श किया गया। साधारण सभा में सदस्यों ने अपने सुझाव भी दिए। इस दौरान खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने बैंक को सहकार की भावना को आत्मसात कर कार्य करने की बात कहते हुए अल्पकालिक ऋण, डीपीसी,काश्तकारों के लिए ऋण के संबंध में सुझाव एवं साधारण सभा को वर्चुअल माध्यम से न करवाके एक ही जगह करवाने के सुझाव दिया। पादुखुर्द ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.के अध्यक्ष मांगीलाल डांगा ने ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर सलाहकार समिति बनाने एवं नियत समय पर उनकी बैठक रखवाने की बात कही। इस दौरान बैंक के प्रबंध निदेशक पीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। सभा के सदस्य वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे।
नागौर. दी नागौर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की साधारण सभा में जिला कलक्टर पीयूष समारिया व अन्य अधिकारी
Published on:
02 Nov 2022 09:49 pm

बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
