
The road from Ahimsa Circle to Sugan Singh Circle became difficult
-शहर के व्यस्ततम बाजारों मे से एक होने के बाद भी सडक़ पर बिखरी कंकरीट
-महज 100 मीटर के एरिया में ही तीन जगहों पर से उखड़ी सडक़
नागौर. शहर के अहिंसा सर्किल से गांधी चौक से लेकर सुगन सिंह सर्किल क्षेत्र के बाजार तक पहुंचने का सफर मुश्किल हो गया है। बीच राह कई जगह पर सडक़ की हुई खराब हालत की वजह से स्थिति खराब हो चुकी है। यह स्थिति तब है, जबकि इस क्षेत्र में न केवल शहर के प्रमुखतम प्रतिष्ठान स्थापित हैं, बल्कि होटल्स आदि कशामिल है। यहां से भी सरकार को प्रतिमाह लाखों का राजस्व प्राप्त होता है। इसके बाद भी लंबे समय से खराब सडक़ की न तो मरम्मत हुई, और न ही निर्माण किया गया। इसके चलते बाजारों में व्यवसायियों के साथ ही अब इस राह गुजरने वाले राहगीरों का इस पर चलना मुश्किल होने लगा है।
अहिंसा सर्किल से लेकर सुगन सिंह सर्किल एवं बीकानेर रोड तक पहुंचने की राह में एक, दो नहीं, बल्कि कई गड्ढों को पार करना पड़ता। गड्ढों के मिलने की शुरुआत अहिंसा सर्किल क्षेत्र में प्रवेश करते ही हो जाती है। यहां मुख्य चौराहे पर ही दो जगह गोलाकार में तकरीबन तीन से पांच मीटर तक न केवल पूरी सडक़ उखड़ चुकी है, बल्कि कंकरीट भी निकलकर बाहर बिखर चुकी है। इस राह से आगे बढऩे पर एक चिल्ड्रन निजी हॉस्पिटल मिलता है। इसके पास बीस से पचीस मीटर के हिस्से की पूरी सडक़ ही उखड़ चकी है। इस तरह की स्थिति तीन जगहों पर है। इन गड्ढों से गुजरते हुए बीकानेर रोड की ओर बढ़ते हैं तो मुख्य चौराहे का लगभग हर हिस्सा सडक़ का टूटा हुआ है। यह क्षेत्र सब्जी से लेकर हार्डवेयर, साफ्टवेयर, मोबाइल शॉप सहित कई प्रमुख दुकानों का प्रमुख बाजार है। बाजार में पूरे दिन खरीदार पहुंचते रहते हैं। इस राह गुजरने पर ऊंचे-नीचे हुए रास्तों की वजह से पहाड़ी सडक़ों पर चलने का अहसास होने लगा है। स्थानीय बाशिंदों में मुकेश, आकाश, रमेश, सुवालाल, राजेश, मनोज ने बताया कि कुछ अर्सा पहले सडक़ तो बनी थी, लेकिन बेहतर गुणवत्ता नहीं होने की वजह से टूट गई। यहां से लेकर पूरे सर्किल तक कई जगहों पर पूरी सडक़ की खराब हो चुकी है।
जनता कहिन:
बेहद अफसोसजनक स्थिति है कि लाखों का टैक्स अदा करने के बाद भी चलने के लिए एक बेहतर सडक़ तक नहीं मिल पाती है। खराब सडक़ होने की स्थिति में हादसा आदि होने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होने का प्रावधान होना चाहिए।
रामप्रकाश, शहरवासी
सडक़ निर्माण कराने वाले जिम्मेदार इस क्षेत्र में सडक़ तो बनाना भूल ही गए। हालांकि कहने के लिए यह पॉश कॉलोनियों का क्षेत्र होने के साथ ही बाजार आदि जाने के लिए प्रमुखतम मार्ग है। इसके बाद भी खराब सडक़ पर सफर करना मजबूरी बन गई है।
जावेद खान, शहरवासी
Published on:
22 Nov 2023 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
