
They will not be spared if they are negligent in revenue collection
नागौर. अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक एन. एस. निर्वाण ने रविवार को नागौर वृत्त के राजस्व वसूली एवं छीजत स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निर्वाण ने छीजत को पंद्रह प्रतिशत लाने पर बल देते हुए अभ्यिंताओं को इस काम में तेजी से जुट जाने के निर्देश दिए। राजस्व वसूली के अब तक की स्थिति पर संतोष जताते हुए मार्च तक इसका औसत 101 प्रतिशत किए जाने पर बल दिया। हालांकि अब तक 98.5 प्रतिशत की वसूली हो चुकी है, लेकिन मार्च तक राजस्व वसूली के संदर्भ में अभियंताओं को सुस्ती से परहेज बरतने के लिए कहा। इसके साथ ही अगले वित्तीय वर्ष में छीजत कम करने की कार्ययोजनाएं बनाने के निर्देश दिए। छीजत की कार्ययोजनाओं में उनके कार्यों की भी यथासमय समीक्षा की जाएगी। लॉस कम करने के लिए लगाए गए मीटर बॉक्स एवं रिएक्टर की समीक्षा करने के साथ ही अगले वित्तीय वर्ष में अधिक वाले सभी फीडर पर मीटर बॉक्स अथवा रिएक्टर लगाने के निर्देश सहायक अभियंताओं को दिए। प्रबंधक निदेशक निर्वाण ने कहा कि नागौर वृत्त में शुरू किए गए इस नवाचार से विद्युत छीजत में बहुत अधिक कमी आई है। इसमें मिले बेहतर परिणाम को देखते हुए पूरे डिस्कॉम में भी इसे नवाचार के रूप में लागू किया गया है। उन्होंने सभी लंबित कनेक्शनों को शीघ्रता से जारी करने के निर्देश देते हुए नागौर वृत्त की ओर से प्रदेश में सर्वाधिक घरेलू एवं कृषि कनेक्शन जारी करने सराहना की। राज्य सरकार की घोषित एमनेस्टी स्कीम में कटे हुए कनेक्शन एवं 31 दिसंबर 2022 से पूर्व भरी हुई वीसीआर पर दी गई छूट का उपभोक्ताओं से अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। इस दौरान अजमेर जोन के चीफ इंजीनियर एम. सी बाल्दी , अधीक्षण अभियंता सुल्तान सिंह राठौड़, लेखा अधिकारी दिनेश टेलर, टी. ए. तपेंद्र बुडिया सहित अन्य अभियंता मौजूद थे।
Updated on:
13 Mar 2023 09:24 pm
Published on:
13 Mar 2023 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
