23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video–बजरी ठेकेदार के खिलाफ पादू व थांवला थानों में तीन मामले दर्ज

सुबह पांच बजे मांगों पर बनी सहमति, खनन क्षेत्र में बनाए गए अवैध नाके भी हटवाए रियां बड़ी उपखंड मुख्यालय पर बजरी माफिया के खिलाफ आरएलपी का हल्ला बोल प्रदर्शन

3 min read
Google source verification
बजरी ठेकेदार के खिलाफ पादू व थांवला थानों में तीन मामले दर्ज

बजरी खनन क्षेत्र का मौका देखते कमेटी सदस्य

रियांबड़ी / नागौर. जिले के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के रियां बड़ी उपखंड मुख्यालय पर बजरी माफिया के खिलाफ सोमवार को आरएलपी की ओर से किए हल्ला बोल प्रदर्शन के बाद मंगलवार को बजरी ठेकेदार के खिलाफ पादू कलां व थांवला थानों में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही क्षेत्र में अवैध रूप से लगाए गए नाकों को भी हटवाया गया है। आरएलपी की ओर से बजरी के अवैध खनन, लीज धारक की ओर से गलत रवन्ना दर्शाने, अवैध स्टॉक, नदी के अस्तित्व को बिगाड़कर तय सीमा से ज्यादा गहराई में खुदाई करने सहित अन्य मुद्दों पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर सोमवार को रियां में हुई आम सभा के बाद आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मांगों पर सहमति नहीं बनने तक मौके पर डटे रहने घोषणा कर दी। रात भर अधिकारियों के साथ वार्ता चली, जिसका परिणाम मंगलवार सुबह पौने पांच बजे निकला। लगभग सभी मांगों पर सहमति बनने के बाद सांसद बेनीवाल ने प्रदर्शन समाप्त किया।

बेनीवाल ने अधिकारियो के साथ हुई वार्ता के बाद मंगलवार सुबह पांच बजे सभा स्थल पर बैठे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि लीज धारक मेघराज सिंह के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज होंगे। रियां क्षेत्र में बजरी लीज धारक की ओर से लगाए गए अवैध नाके हटाने और बजरी की दर कम करने, खनन पट्टे निरस्त करने सहित अन्य बिंदुओं के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने पर सहमति बनी है।
विधायकों ने अफसरों के साथ देखा मौका
बजरी लीज धारक मेघराज सिंह की ओर से वसूल की जा रही बजरी की दरों को कम करवाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर रियां बड़ी डाक बंगले में अधिकारियों व विधायकों की बैठक हुई। बैठक में आरएलपी के भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी के साथ रियां एसडीएम गौरी शंकर शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक नंदलाल सैनी, थानाधिकारी सुमन कुल्हरी, थांवला थानाधिकारी हीरालाल वर्मा, खनिज अभियंता नागौर सहदेव सारण, सर्वेयर सतीश सिंह चौहान सहित तहसीलदार व अधिकारियों के साथ एक-एक बिंदु पर वार्ता हुई। उसके बाद रियां उपखंड में बजरी खनन से जुड़े क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ दौरा किया और देर रात तक मौका रिपोर्ट तैयार की गई।
भयावह स्थिति आई सामने
विधायकों ने अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौका स्थिति देखकर पूरे मामले से सांसद बेनीवाल को अवगत करवाया। चूंकि बजरी लीज धारक ने मनमाफिक रूप से बजरी का खनन करके क्षेत्र की स्थिति को भयावह बना दिया है। नदी को अत्यधिक गहरा खोदने, कृषि भूमि पर बड़ी मात्रा में अवैध स्टॉक करवाने सहित विभिन्न बातों को सही पाया गया। सांसद की चेतावनी के बाद प्रशासन सख्त हुआ और अवैध बजरी खनन क्षेत्र में हुए खनन का नाप चौक कर जांच करने के लिए एक कमेटी का गठन किया।

मेघराज सिंह एवं कम्पनी के खिलाफ तीन मामले दर्ज
माइनिंग व प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ हुई वार्ता के बाद मेघराज सिंह एंड कम्पनी के खिलाफ अलग- अलग पुलिस थानों में तीन मामले दर्ज कराए गए। पादूकलां पुलिस थाने में मेघराज सिंह एंड कम्पनी के कार्मिक खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया। रियांबड़ी के भगवान पुरा निवासी संजय राव ने बताया कि उनके साथ रामनिवास, धर्माराम, नोरत, रतनलाल माली, सम्पत राम, प्रकाश, ओमाराम सहित 15- 20 लोगों के साथ कूटरचित दस्तावेजों रसीदों के माध्यम से अवैध रॉयल्टी वसूल कर धोखाधड़ी की। कम्पनी के कार्मिकों ने उन लोगों के साथ झिंटिया नाके पर डरा धमकाकर 3 हजार तथा किसी से 5 हजार रुपए की अवैध वसूली कर फर्जी रसीदें दी गई।

दूसरी रिपोर्ट पादूकलां पुलिस थाने में खनन विभाग गोटन के सर्वेयर सतीश सिंह ने देकर मामला दर्ज करवाया कि फर्जी ऑनलाइन रवन्ना निकाल कर अवैध स्टॉक करने पर राजस्व हानि रोकने के लिए आलनियावास, रियांबड़ी में बजरी लीज धारक की ओर से वैध की आड़ में अवैध बजरी खनन किया जा रहा है। साथ ही नदी क्षेत्र से बाहर कृषि भूमि, श्मशान भूमि, गौचर भूमि पर ग्रामीणों को डरा धमकाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हुए बजरी खनन कर अवैध ओवरलोड स्टॉक कर रहा है। इस प्रकार अवैध स्टॉक को मेंटेन करने के लिए कांटे पर एक ही डंपर व ट्रेलर को खड़ा करके कुछ ही समय में अलग अलग नम्बरों से फर्जी रवाना निकाल रहा है, जो उचित नहीं है।
तीसरी रिपोर्ट पुलिस थाना थांवला में मेघराज सिंह एंड कम्पनी के खिलाफ कोड निवासी धर्मेन्द्र नाथ ने दर्ज करवाई है। धर्मेन्द्र ने कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि जोराराम, सुखाराम, रामनिवास, मुस्ताक, रामस्वरूप, मामराज सहित अन्य लोगों के साथ विभिन्न प्रकार की रसीदें काटकर अवैध रॉयल्टी वसूलने व धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है।