
There was an increase of 35-40 percent in the sale of bikes, cars as well as other vehicles on the very first day of Navratri.
नागौर. कोविड-19 के चलते प्रतिबंधों के दायरे में खत्म मृतप्राय स्थिति में पहुंचे बाजार अब सांस लेने लगा है। इस बार का नवरात्र ऑटोसेक्टर के लिए बेहतर कारोबार लेकर आया है। दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों तक के व्यवसाय में 35 से 40 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है। गाडिय़ों के शोरूम्स पर अब ग्राहकों की फिर से चहल-पहल बढ़ गई है। स्थिति यह है कि नवरात्र से लेकर धनतेरस एवं दीपावली के शुभ मुहूर्त के अवसर पर खरीदारी के लिए वाहनों की बुकिंग तेजी से कराई जाने लगी है। अकेले नागौर में ही इस बार गाडिय़ों के व्यवसाय का आंकड़ा केवल फेस्टीवल सीजन में ही करोड़ों के पार जाने की उम्मींदें व्यवसायियों ने जताई है। बातचीत के दौरान व्यवसायियों ने बताया कि नवरात्र के दूसरे ही दिन बिक्री का आंकड़ा लाखों में पहुंच गया है।
कोविड के चलते आर्थिक मंदी की त्रासदी झेल रहे ऑटोमेाबाइल सेक्टर में लंबे समय के बाद बूम आया है। यह बूम पांच से दस प्रतिशत का नहीं, बल्कि पैतीस से चालीस प्रतिशत तक पहुंच चुका है। वाहनों की तेजी से बिक्री एवं बुकिंग करने का सिलसिला शुरू हो गया है। सन्नाटे में बैठे रहने वाले शोरूम गुलजार नजर आने लगे हैं। हालांकि वाहनों की दरों में पांच से प्रतिशत की बढ़ोत्तरी भी हुई है, लेकिन इसके बाद भी बाजार में मंदी नहीं है। वाहन डीलरों का मानना है कि दो साल पहले बीएस फोर वाहनों की बिक्री शोरूम में होती थी, लेकिन अब बीएस सिक्स वाहन बेचे जा रहे हैं। इससे साफ है कि तकनीकी रूप से वाहनों के व्यवस्थित होने के साथ ही अब नई खरीदी जाने वाली गाडिय़ों के अपग्रेडेशन के अलावा कई बेहतर फीचर भी लाए गए हैं। दीपावली के दौरान भी हर बार बंपर आफर आता है। इसलिए इस बार भी कंपनियों की ओर से ऑफर आने की पूरी उम्मीद है। अभी तो फिलहाल बिना किसी आफर के ही गाडिय़ों के बिक्री की ग्रोथ में तेजी आई है।
नवरात्रि के पहले दिन बिक गई 100 बाइक
नवरात्र के पहले दिन शुभ नक्षत्रों के संयोग के चलते पहले ही दिन वाहनों की बिक्री का आंकड़ा लाखों के पार पहुंच गया। बजाज कंपनी की 100 बाइक लोगों ने पहले ही दिन खरीदी। नवरात्र के तीसरे दिन भी बजाज के लक्ष्मीतारा सिनेमाहाल के पास स्थित शोरूम में उपभोक्ताओं की भीड़ रही। इसी तरह से टॉटा कार, टाटा कामर्शियल एवं रायल इनफील्ड के शोरूम में भी खरीदारों की भीड़ रही। टॉटा कंपनी में ट्रक बस के अलावा रायल इनफील्ड के प्रति ग्राहकों के रूझान को देखकर डीलर उत्साहित नजर आए। व्यवसायियों का मानना है कि लंबे समय के बाद खरीदारों की इतनी भीड़ नजर आई है। अभी तो नवरात्रा है, फिर धनतेरस एवं दीवाली पर कारोबार का आंकड़ा निश्चित रूप से इस बार गत दो सालों की अपेक्षा पांच से दस गुना ज्यादा होगा।
इलेक्ट्रिक बाइक का बढ़ा क्रेज
मंदी के बाद बाजार खुला तो बाइक के प्रति युवाओं का क्रेज भी जाग गया। विशेषकर इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर। स्थिति यह रही कि जिले में महज दो दिनों के अंतराल में दो दर्जन से ज्यादा बाइक बिक चुकी है। पांच सौ से ज्यादा बाइक्स की बुकिंग की जा चुकी है। इस बार भी ग्राहक खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त को लेकर ज्यादा सजग नजर आए। व्यवसायियों की माने तो गाडिय़ों के लिए कइयों की ओर से अग्रिम राशि जमा भी कराने की होड़ लगी हुई है। गाडिय़ां तो बुक हैं, लेकिन ग्राहकों के अनुसार वह इसे शुभ मुहूर्त में ही लेकर जाएंगे। ऐसे में इस बार नवरात्र से शुरू हुआ यह बूम दीपावली पर जमकर बरसेगा। मारुति कार की स्थिति तो यह हो गई है कि नवरात्र आने के साथ ही ज्यादातर गाडिय़ों की बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावा भी मांग और आ रही है, गाडिय़ां डिमांड के अनुरूप नहीं मिल पा रही है।
वाहन डीलर बोले बाजारों में आया बूम
आटोमोबाइल सेक्टर में बूम आया हुआ है। पूर्व में तो कोविड-19 के चलते प्रतिबंधों के कारण वाहन बिक्री पर खासा असर पड़ा था। पहली बार प्रतिबंध से मुक्त खुली हवा में बाजार खुला है। इसका अच्छा असर गया है। नवरात्र के पहले ही दिन बजाज की 100 बाइक की बिक्री हो चुकी। नवरात्र से दशहरे के बीच मुहूर्त के दौरान खरीदारी के लिए अब तक 50 बाइक के लिए बुकिंग हो चुकी है। दीपावली तक इसमें जबरदस्त उछाल आना निश्चित है।
सुरेश राठी, बजाज एजेंसी संचालक
ऑटोमोबाइल सेक्टर के प्रत्येक क्षेत्र में दो पहिया से लेकर चार पहिया तक के वाहनों की बिक्री में नवरात्र शुरू होते ही 35-40 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है। स्थिति यह है कि दो पहिया वाहनों में 30-0 प्रतिशत, कारों में बीस से पचीस प्रतिशत एवं कामर्शियल वाहनों में पैतीस से चालीस प्रतिशत की ग्रोथ हो चुकी है। अभी तो दशहरा, धनतेरस एवं दीवाली है। ऐसे में यह ग्रोथ काफी तेजी से बढ़ेगी, और दो तीन साल का पुराना बिक्री का रिकार्ड भी इस बार तोड़ेगी।
देवेन्द्र धारणियां, टाटा मोटर्स
आटोमोबाइल सेक्टर में इस बार आया बूम वास्तव में बेहद शानदार है। लंबे समय के बाद इस तरह का बूम आया है। कोविड-19 की त्रासदी झेल चुका ऑटोमोबाइल सेक्टर बाजार नवरात्र के साथ ही उछाल पर आ गया है। नवरात्र से पर्वो की शुरूआत हो चुकी है। गाडिय़ों की बुकिंग की खरीद का आंकड़ा 100 पार कर गया है। इस बार का बाजार सभी के लिए शानदार रहेगा।
तेजपाल मिर्धा, संचालक बजरंग मोटर्स
इसमें बिलकुल संदेह नहीं है कि इस बार की नवरात्र शुभ सौगातें लेकर आई है। मारुति शोरूम में गाडिय़ों की बिक्री का आंकड़ा गत वर्ष की अपेक्षा इस बार की नवरात्र में ही दो दिन में काफी बेहतर स्थिति में पहुंच गया है। गाडिय़ों की बुकिंग ज्यादा हो रही है, लेकिन डिमांड के अनुरूप गाडिय़ां फिलहाल कम उपलब्ध हैं। कंपनी से डिमांड के अनुसार गाडिय़ां ही नहीं मिल पा रही है। कुल मिलाकर बाजार में बूम आ चुका है।
महेन्द्रसिंह भाटी, संचालक मंगलम मोटर्स
इस बार की नवरात्र सभी के लिए बेहद खास है, लेकिन ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए यह ऑक्सीन बनकर आई है। लंबें समय के बाद शोरूम में खरीदारों की भीड़ पहुंची है। लोगों में इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का क्रेज पूर्व की अपेक्षा बढ़ा है। इस बार नवरात्र से लेकर दशहरे तक ही शुभ मुहूर्त के लिए बुकिंग की संख्या पचास पार कर गई है। नवरात्र समाप्त होने के पश्चात दशहरा, धनतेरस एवं दीवाली पर खरीदारी का आंकड़ा काफी बेहतर होने की पूरी उम्मीद है।
सुरेश भाकर, संचालक, ओकीनावा बाइक एजेंसी, मातेश्वरी मोटर्स
मुहूर्त का रख रहे ध्यान
वाहन डीलर एजेंसियों का कहना था कि गाडिय़ों की बुकिंग एवं खरीद तो हो रही है, लेकिन ग्राहक पैसा जमा करने के बाद भी शुभ मुहूर्त को लेकर इस बार ज्यादा सजग नजर आए। पूर्व में खरीदार आते थे, लेकिन इतना ज्यादा मुहूर्त को महत्व नहीं देते थे। इस साल माहौल पूरा बदला हुआ है। डीलरों ने बातचीत में बताया कि ग्राहक इस बार चौघडिय़ा तक देख रहे है कि कौन सा लगा हुआ है। शुभ चौघडिय़ा लगने के समय पर ही वह गाड़ी को शोरूम से बाहर ले जा रहे हैं, नहीं तो यही छोड़ देते हैं। खरीदार साफ कहते हैं कि शुभ मुहूर्त में वाहन लेकर जाएंगे।
नागौर. वाहन शोरूम में लगी उपभोक्ताओं की भीड़
Published on:
28 Sept 2022 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
