
कपड़ा व्यापारी ने नशे वाली कोल्ड ड्रिंक पिला नौकरानी की बना ली अश्लील वीडियो और फिर...
नारायणपुर. नगर के एक कपडा व्यापारी पर उसकी नौकरानी ने नशे की दवा पीलाकर दुष्कर्म (Rape) करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है की व्यापारी ने पीडिता को नशे की दवा पिलाने के बाद उसका अश्लील वीडियों बनाया। इस वीडियों को वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी पिछले 7 माह से पीडिता का शारीरिक शोषण कर रहा था।
आरोपी प्रताडना से तंग का आकर पीडिता ने रविवार की शाम कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले को पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लेकर पीडिता मुलायजा करने के बाद आरोपी व्यापारी को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी महेन्द्र कपड़ा दुकान का संचालन करते है। दुकान में 23 वर्षीय युवती नौकरानी का काम करती थी। दिसम्बर 2018 में व्यापारी महेन्द्र की पत्नी अपनी रिश्तेदार के यंहा शादी में गई हुई थी। इस दौरान व्यापारी ने नौकरानी को सुबह-शाम को चाय बनाकर देने की बात कही । 23 वर्षीय नौकरानी व्यापारी को सुबह शाम-चाय बनाकर पिलाती थी।
इसी दौरान व्यापारी ने किचन में पहुंचकर नौकरानी को फ्रिज में रखे कोकाकोला को पीने के लिए कहा था। नौकरानी ने कोकाकोला पीने से मना कर दिया। इसके बावजदू व्यापारी के बार बार कहने पर नौकरानी ने कोल्डड्रिंक पी लिया । पीने के बाद नौकरानी बेहोश हो गई । होश में आने के बाद उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं होने पर नौकरानी ने व्यापारी को उसके कपडे के बारें में पूछा।
इस पर व्यापारी ने नौकरानी की अश्लील वीडियों बनाने की बात कही। इस अश्लील वीडियों को वायरल करने व जाने से मारने की धमकी देकर व्यापारी महेन्द्र अपनी नौकरानी का लगभग 7 माह से शारिरीक शोषण (molest) कर रहा था।व्यापारी की इस प्रताडना से तंग आकर पीडित युवती ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी । इसके बाद 23 वर्षीय युवती ने रविवार को कोतवाली थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस मामले को कोतवाली पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लेकर पीडित युवती को मेडीकल चेकअप करने के बाद आरोपी व्यापारी को सोमवार की सुबह उसके निवास से गिरफ्तार कर मोबाईल जप्त करने के बाद धारा 376, 506 आईपीसी के तहत न्यायालय में पेश कर दिया। जहां न्यायालय ने आरोपी व्यापारी महेन्द्र को 15 दिन की न्यायिक रिमांड कर जेल भेज दिया है।
Published on:
25 Jun 2019 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
