7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal Attack: नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को बनाया निशाना, IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद, दो घायल

CG Naxal Attack: नारायणपुर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। आईईडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए। हमले में दो जवान घायल है जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है..

2 min read
Google source verification
Bijapur BJP Leader Murder

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है।अबुझमाड़ इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। इस घटना में आईटीबीपी के 2 जवान शहीद हो गए। जबकि दो जवान घायल बताए जा रहे हैं।

CG Naxal Attack: सर्चिंग के निकली थी टीम

CG Naxal Attack: जानकारी के अनुसार अलग-अलग थाना-कैम्प से सुरक्षा बलों की टुकड़ियां सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान अबुझमाड़ कोडलियर के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से आईटीबीपी 53 वाहिनी के जवान अमर पवार उम्र 36 निवासी सातारा महाराष्ट्र एव के राजेश उम्र 36 निवासी कडप्पा आंध्रप्रदेश गंभीर से घायल होने के कारण शाहिद हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: CG Naxal News: ऑपरेशन अबूझमाड़ में जवानों ने किया था रेड रिबन रणनीति का इस्तेमाल, ढेर हुए 31 नक्सली

आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से जिला पुलिस बल के 2 जवान घायल हुए हैं। इन घायल जवानों को कस्तूरमेटा कैम्प से हेलीकॉप्टर की मदद से एयर लिफ्ट कर रायपुर रिफर किया गया है। वहीं जवानों की हालत सामान्य बनी हुई है।

मुठभेड़ में 38 नक्सली ढेर

थुलथुली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का दंतेवाड़ा पुलिस ने अपडेट आंकड़ा जारी किया है। इसके अनुसार 38 नक्सली मारे जा चुके हैं। कंपनी नंबर 6 लगभग खत्म हो चुकी है। सिर्फ दो नक्सली अब इसमें बचे हुए हैं। एक कंपनी में 40 नक्सली होते हैं। मारे गए सभी नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है। नक्सलियों पर दो करोड़ 62 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। नक्सल संगठन को बस्तर में सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन नक्सलियों को मारा गया है, वे संगठन में दशकों से जुड़े थे।