13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब खूंखार नक्सली 12 बोर की बंदुक के साथ पंहुचा एसपी के सामने, जानिये फिर क्या हुआ

Hardcore Bounty Naxalite : एरिया कमेटी जनताना सरकार अध्यक्ष रोण्डा अपनी 12 बोर की बंदूख के साथ पुलिस अधिकारियों के सामने पहुंचा

less than 1 minute read
Google source verification
जब खूंखार नक्सली 12 बोर की बंदुक के साथ पंहुचा एस पी के सामने, जानिये फिर क्या हुआ

जब खूंखार नक्सली 12 बोर की बंदुक के साथ पंहुचा एस पी के सामने, जानिये फिर क्या हुआ

नारायणपुर . Hardcore Bounty Naxalite : माओवादियों के पूर्व डिविजन में शामिल बयानार एरिया कमेटी के अंतर्गत जनताना सरकार अध्यक्ष ने 12 बोर बंदुक के साथ पुलिस अधीक्षक व बीएसएफ के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित माओवादी हत्या, हत्या का प्रयास जैसी कई संगीन वारदातों में शामिल रहा है। इस पर शासन ने 5 लाख रूपए का ईनाम घोषित किया था।

जिले में डीआरजी, बीएसएफ, जिला पुलिस बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी द्वारा लगातार माओवादी विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के कारण माओवादियों पर बढ़ते दबाव एवं शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बयानार एरिया कमेटी जनताना सरकार अध्यक्ष रोण्डा उर्फ मेहत्तर कोर्राम पिता दुरपू निवासी टेमरूगांव थाना धौड़ाई ने माओवादी संगठन को छोड़ दिया।

समाज के मुख्यधारा में सम्मिलित होने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, कमाण्डेंट 193वी वाहिनी बीएसएफ दण्डकवन राजीव कुमार, कमाण्डेंट ऑपरेशन सेक्टर भिलाई राजेश सिंह कवंर, डिप्टी कमाडेंट 193वी वाहिनी बीएसएफ एसके सिंह, के समक्ष गुरुवार को 12 बोर हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया गया।