9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियाज गॉट टैलेंट में सेमीफाइनल में पहुंची मलखंब की टीम, अबूझमाड़ के कलाकारों ने जीता मशहूर सिंगर बादशाह का दिल

भारत के हुनर का सबसे बड़ा शो इंडियाज गॉट टैलेंट के जज किरण खेर और मशहूर ङ्क्षसगर बादशाह ने अबूझमाड़ मलखंब अकादमी को एक वर्ष तक का दिया वार्षिक खर्च दिया है ।

2 min read
Google source verification
इंडियाज गॉट टैलेंट में सेमीफाइनल में पहुंची मलखंब की टीम

इंडियाज गॉट टैलेंट में सेमीफाइनल में पहुंची मलखंब की टीम

नारायणपुर। भारत के हुनर का सबसे बड़ा शो इंडियाज गॉट टैलेंट के जज किरण खेर और मशहूर ङ्क्षसगर बादशाह ने अबूझमाड़ मलखंब अकादमी को एक वर्ष तक का दिया वार्षिक खर्च दिया है । छत्तीसगढ़ की मलखंब टीम ने इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 में अपने हुनर व कारनामे से पूरे देश में धूम मचाते हुए छत्तीसगढ़ मलखंब दल सेमीफाइनल में स्थान प्राप्त किया है। जिसमें 8 अन्य दलों के साथ मुकाबला होगा। किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि ये ताकतवर व दमदार खिलाड़ी भारत के पिछड़ा व आदिवासी राज्य कहा जाने वाला छत्तीसगढ़ राज्य से हैं ।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता और सफाई कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद, तालाबंदी से बाजार में पसरा सन्नाटा.. FIR दर्ज

इस छत्तीसगढ़ मलखंब दल में मनोज प्रसाद ,पारस यादव ,नरेंद्र गोटा ,फुल ङ्क्षसह, युवराज सोम, राकेश कुमार वरदा ,राजेश कोर्राम ,राजेश सलाम, मोनू नेताम, श्यामलाल पोटाई, सुरेश पोटाई, समीर सोरी, अजमद फरीदी, शुभम पोटाई खिलाड़ी सम्मिलित हैं। पूरा देश हैरान है कि इनके मलखंब के प्रवीणता से, और ये टीम छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग नारायणपुर (अबूझमाड़) से आती हैं, जो की अन्य प्रदेशों के भांति उतना विकसित नहीं हैं व इनके कोच और खिलाड़ियों ने अल्प साधन - सामग्रियों के सहारे भारत के हुनर के मंच पर पहुंच पाने में कामयाब हुए हैं। शो के जज बादशाह व किरन खेर इनके जज्बे से अत्यधिक प्रभावित हुए ,और इन्होंने इनकी कड़ी मेहनत को भी सलाम किया ।

यह भी पढ़ें : गंगामुंडा तालाब में गंदगी का ढेर, पानी में लगातार बढ़ रहा बदबू... दलपत सागर की तरह सफाई अभियान चलाने की जरूरत

टीम के कोच मनोज प्रसाद और पारस यादव को शूटिग के दौरान अपने हाथों से 6 लाख रुपए का चेक सौंपा । बादशाह ने ये भी कहा कि कभी भी किसी भी चीज की जरूरत पड़े तो आप मुझे याद कीजिए। बादशाह ने ये भी कहा मैं छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल देखने के साथ नारायणपुर अबूझमाड़ जरूर घूमने आएंगे।