17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सलियों की 6 महीने पहले ही विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी, लगाया बैनर

Narayanpur Naxalism: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए करीब 6 महीने का समय शेष है लेकिन नक्सलियों ने अभी से ही चुनाव बहिष्कार का नारा बुलंद करते हुए चेतावनी जारी की है।

2 min read
Google source verification
नक्सलियों की 6 महीने पहले ही विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

नक्सलियों ने लगाया बैनर

Narayanpur Naxalism: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए करीब 6 महीने का समय शेष है लेकिन नक्सलियों ने अभी से ही चुनाव बहिष्कार का नारा बुलंद करते हुए चेतावनी जारी की है। नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों ने बीती रात टेकानार के पास पेड़ काटकर ओरछा मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। इसके साथ ही नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार की चेतावनी देते हुए बैनर चस्पा किया है।

जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सली अभी से सक्रिय हो गए है। इन दिनों नक्सली वारदात की संख्या में भी इजाफा हुआ है। नक्सलियों की इस करतूत के चलते ओरछा मार्ग पर कई दिनों से यात्री बसों के पहिए थमे हुए है। इससे यात्रियों सहित राहगीरों को कई तरह की परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: बस्तर की कमला पात्र को मिला डॉ.राधाकृष्णन शिक्षक अवॉर्ड, शिक्षा के क्षेत्र में दिया विशेष योगदान

बैनर में लिखी ये बातें
नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी ने बैनर टांगकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने के साथ हिंदुत्व वादी संगठनों, भाजपा, आरएसएस और कांग्रेस को मार भगाओ, संसोधनवादी पार्टियों को कटघरे में खड़ा करो, जनसमस्या पर सवाल खड़े करने जैसी बातें बैनर में लिखी है।

जवानों को टारगेट करने की योजना
जिले के अंदरूनी मार्ग को अवरुद्ध कर नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसलिए अंदरूनी मार्ग को अवरुद्ध कर नक्सली सुरक्षाबलों की टीम का घटनास्थल पर पहुचने की ताक में बैठे नजर आ रहे है। ताकि वे किसी घटना को अंजाम दे सकें।

यह भी पढ़ें:IPL ऑनलाइन सटटा खेला रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी समेत कई सामान बरामद

अंदरूनी इलाकों में पड़ता है प्रभाव
अब बदले माहौल में नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार के आह्वान का कस्बाई इलाको में ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिन अंदरूनी इलाको में लोग नक्सलियों के प्रभाव और धमकी के कारण कम संख्या में मतदान करते है। पूर्व में नारायणपुर विस में सबसे कम मतदान होता था लेकिन वर्ष 2018 के विस चुनाव में नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में 75.06 फीसदी मतदान हुआ था जो कि पिछले तीन दशकों में सर्वाधिक है