
National Football In Narayanpur: नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पहली बार नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न करने के लिए ऑल इंडिया फेडरेशन ने रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर को दायित्व सौपा है।
इससे अंडर 20 मेन्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप 12 अप्रैल से शुरू होगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अपने खेल का जोहर दिखाते नजर आएंगे। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 22 मई को खेला जाएगा। जानकारी के अनुसार रामकृष्ण मिशन आश्रम में फीफा लेवल का फुटबॉल मैदान का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही पेवेलियन सहित खिलाड़ियों के लिए सर्व सुविधा प्रदान करने का आश्रम ने पूरा ध्यान रखा है। इससे फीफा लेवल के ग्राउंड में नेशनल लेवल की प्रतियोगिता सम्पन्न करने के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने अनुमति प्रदान की है। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न करने का पूरा दायित्व रामकृष्ण मिशन आश्रम को सौपा है।
इससे आरकेएम ने नेशनल लेवल की प्रतियोगिता सम्पन्न करने की तैयारी पूरी कर ली है। इससे अंडर 20 मेन्स फुटबॉल नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन 12 अप्रैल से शुरू होगा। इससे प्रतियोगिता का पहला मैच 12 अप्रैल की सुबह 7.30 बजे तमिलनाडु एवं वेस्ट बेंगाल के मध्य खेला जाएगा। वही दूसरा मैच शाम 4 बजे उत्तराखंड एवं पंजाब की बीच आयोजित होगा। इससे नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप को 4 फेस में बाटा गया है। इससे प्रत्येक फेस में 24 टीमों को शामिल कर 12 मैच खेले जाएंगे।
इससे पहले फेस 12 मैच 12 से 17 अप्रैल के मध्य आयोजित होंगे। वही दूसरा फेस 21 से 26 अप्रैल, तीसरा फेस 2 से 7 मैं एवं चौथा फेस के 12 मैच 11 से 16 मई के मध्य खेले जाएंगे। इसके साथ ही पहला क्वाटर फाइनल 19 अप्रैल, दूसरा 28 अप्रैल, तीसरा 9 मई एवं चौथा क्वाटर फाइनल मैच 18 मई को खेला जाएगा। इसके साथ ही 20 मई को सेमीफाइनल एवं 22 मई को नेशनल चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। नेशनल लेवल की प्रतियोगिता का पहली बार आयोजित होने से फुटबॉल खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पहली बार तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तरप्रदेश, असम, त्रिपुरा, आंध्रप्रदेश, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, गोवा, मणिपुर, तेलंगाना सहित विभिन्न राज्यो के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अपने खेल का जोहर दिखाते हुए नजर आएंगे।
Published on:
11 Apr 2024 06:28 pm

बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
