
नक्सलियों ने ट्रक को किया आग के हवाले
Chhattisgarh Naxalism: नारायणपुर। ओरछा मार्ग में नक्सलियों के लाल आतंक कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे ओरछा मार्ग में प्रतिदिन नक्सली वारदात होने के बात सामने आ रही है। इससे शुक्रवार की सुबह जिला मुख्यालय से आमदई घाटी में लौह अयस्क परिवहन के लिए जा रही खाली ट्रक को ओरछा मार्ग पर कापसी गांव के पास आग के हवाले कर दिया है।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने घटना स्थल पर बैनर पोस्टर चस्पा कर आमदई घाटी के लोह अयस्क खदान का विरोध किया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने नारायणपुर से ओरछा मार्ग पर जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर कापसी गांव के पास शुक्रवार की सुबह 3:30 बजे नक्सलियों ने 2 विशाल पेड़ काटकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था। इससे सड़क पेड़ पड़ा होने के चलतेआमदई घाटी खदान में जा रही ट्रक रुक गई।
इसी दौरान ग्रामीण वेशभूषा में लगभग 8-10 की संख्या में नक्सलियों ने जंगल से निकलकर ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर को वाहन से उतारकर वहां से भगा दिया। इसके बाद नक्सलियों ने डीजल टैंक को फोड़कर डीजल का पूरी गाड़ी में छिड़काव करते आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद घटना स्थल पर बैनर पोस्टर चस्पा कर दिए।
इस बैनर पोस्टर में नक्सलियों ने जिला नारायणपुर आमदई खदान की दलाली में लगी निको जयसवाल कंपनी को मार भगाओ, आमदई खदान को रद्द करने की बात लिखने के साथ ही इस लिए खदान की वाहन को पीएलजीए द्वारा आग लगाने की बाते बैनर में लिखी है। वही नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने अंजाम दिया है।
Published on:
21 Apr 2023 03:13 pm

बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
