6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्तर के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, अब जिले में ही दे सकेंगे NEET की परीक्षा, देखें एग्जाम का टाइम-टेबल

पहली बार 5 मई को नीट की परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। 193 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी एनटीए के द्वारा 5 मई को नीट परीक्षा पूरे देश में आयोजित होगी। एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला कलेक्टर बिपिन मांझी के सफल नेतृत्व में जिले में पहली बार 5 मई को नीट की परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। एनटीए द्वारा अधिकृत जिले के सिटी कोआर्डिनेटर एवं प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के मनोज बागड़े ने बताया कि जिले में पहली बार नीट परीक्षा 5 मई को कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: तुम्हारी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी… खुद को अधिकारी बताकर युवक से ऐंठ लिया पैसे, गिरफ्तार

जिले में परीक्षा केन्द्र के अनुरूप 193 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। सिटी कोआर्डिनेटर द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थीयों को परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, 2 पासपोर्ट रंगीन फोटोग्राफ्स, पारदर्शी पानी की बोतल के अलावा किसी अन्य प्रकार की सामग्री न लाने की अपील किया गया है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 5.20 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर द्वारा बैठक व्यवस्था, शुध्द पेयजल, विद्युत आदि की आवश्यक तैयारी करने एवं विद्युत विभाग एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को परीक्षा दिवस के दिन परीक्षा केन्द्र में निर्बाध रूप से विद्युत धारा प्रवाहित एवं इंटरनेट व्यवस्था को चुस्त दूरुस्त करने निर्देशित किया गया है।