29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता: तीन नक्सली गिरफ्तार, इन जघन्य अपराधों में थे शामिल

Chhattisgarh Naxalism: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। ओरछा थाना से सर्चिंग पर निकली सुरक्षा बलों की सयुंक्त टीम ने तुरुषामेटा गांव 3 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। इ

less than 1 minute read
Google source verification
Naxali Surrender

Naxali Surrender

Chhattisgarh Naxalism: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। ओरछा थाना से सर्चिंग पर निकली सुरक्षा बलों की सयुंक्त टीम ने तुरुषामेटा गांव 3 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे गिरफ्तार नक्सली नेलनार एरिया कमेटी में सक्रिय रहकर हत्या, आगजनी, सड़क अवरुद्ध करने जैसे अपराधों में शामिल रहे है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इससे ओरछा एवं छोटेडोगर थाना से डीआरजी, जिला पुलिस बल, छसबल एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु क्षेत्र में रवाना हुई थी। इससे नक्सल विरोधी अभियान में तुरूषमेटा क्षेत्र से 2 संदेही एवं ओरछा नदीपारा क्षेत्र से 1 को संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ पर जिन्होने अपना कट्टा राम उर्फ संदीप कोर्राम निवासी बडे तोंडेबेड़ा , शंकर दर्रो निवासी तुरूषमेटा, सीताराम सोरी निवासी तुरूषमेटा का निवासी होना बताया गया।

यह भी पढ़ें: युवकों ने मिलकर ऑटोवाले की कर दी हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

शंकर दर्रो एवं सीताराम सोरी से पूछताछ पर बताया कि तुरूषमेटा के जनमिलिशिया सदस्य रहकर 23 सितंबर 2021 को छोटेडोगर-मढ़ोनार सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट कर, मुंशी की हत्या करना, जेसीबी, ट्रेक्टर में आगजनी करना तथा 7 एवं 9 अप्रैल को बाहकेर-पेरमापाल के जंगल में सुरक्षा बल को नुकसान पहुॅंचाने की नीयत से आईईडी विस्फोट करने की घटना में संलिप्त रहना स्वीकार किया गया है।

इन घटनाओं में ओरछा एवं छोटेडोगर थाना में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इससे तीनों नक्सलियों को ओरछा एवं छोटेडोगर थाना के अलग-अलग अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

Story Loader