12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे में 5 हजार यात्री करते हैं सफर, समान्य टिकट सिर्फ एक प्लेटफॉर्म पर

नर्मदापुरम. अृमत योजना में शामिल नर्मदापुरम रेलवे स्टेेशन के दोनों प्लेटफॉर्म से 24 घंटे में 54 ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें करीब 5 हजार यात्री सफर करते हैं, लेकिन यात्रियों को सामान्य टिकट सिर्फ दो नंबर प्लेटफॉर्म पर ही मिलती है। प्लेटफॉर्म एक पर सिर्फ आरक्षण टिकट ही बनाए जाते हैं। जिसके कारण हर दिन हजारों यात्री परेशान होते हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों प्लेटफॉर्म के भवन में टिकट खिड़की बनी हंै। इसमें दो नंबर प्लेटफॉर्म की खिड़की से यात्रियों को टिकट मिलते हैं। एक नंबर प्लेटफॉर्म की टिकट खिड़की प

2 min read
Google source verification
24 घंटे में 5 हजार यात्री करते हैं सफर, समान्य टिकट सिर्फ एक प्लेटफॉर्म पर

नर्मदापुरम. अृमत योजना में शामिल नर्मदापुरम रेलवे स्टेेशन के दोनों प्लेटफॉर्म से 24 घंटे में 54 ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें करीब 5 हजार यात्री सफर करते हैं, लेकिन यात्रियों को सामान्य टिकट सिर्फ दो नंबर प्लेटफॉर्म पर ही मिलती है।

प्रबंधन ने मांगी दो नई एटीवीएम
जानकारी के मुताबिक स्टेेशन प्रबंधन ने दो नई मशीन के लिए मुख्यालय को मांग भेजी है। दोनों प्लेटफॉर्म पर एक-एक ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक पहले यहां दो एटीवीएम लगाई थी। कोरोना काल में इन्हें बंद किया गया था। इस कारण एक मशीन खराब हो गई।
-------------------

रोजाना सिर्फ 50 प्लेटफॉर्म टिकट की ब्रिकी
प्लेटफॉर्म एक पर टिकट खिड़की नहीं होने के कारण प्लेटफॉर्म टिकट की ब्रिकी प्रभावित हो रही है। हालत यह है कि रोजाना लगभग 50 प्लेटफॉर्म टिकट ही बिक रहे हैं। एक नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को छोडऩे आने वाले अधिक्तर लोग बिना टिकट प्लेटफॉर्म पर आकर लौट जाते हैं।

सरकार से मांग करेंगे
प्लेटफॉर्म एक पर टिकट खिड़की से समान्य टिकट की ब्रिकी शुरू करने के लिए सरकार से मांग करेंगे। परामर्श समिति की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर यात्रियों की सुविधा के लिए बात करेंगे।
राजकुमार खंडेलवाल, सदस्य क्षेत्रिय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति नर्मदापुरम

पर्याप्त स्टाफ नहीं है

प्लेटफॉर्म एक की टिकट खिड़की से सिर्फ आरक्षण टिकट ही मिलते हैं। इसे चालू करने के लिए हमारे पास पर्याप्त स्टॉफ नहीं है। इसलिए वहां एटीवीएम लगाई गई है।
डीके पांडे, स्टेशन प्रबंधक नर्मदापुरम

्या कहते हैं यात्री
टिकट खिड़की से समान्य टिकट नहीं मिलने से परेशानी होती है। मैं मेरे भाई को छोडऩे के लिए आया हूं। मशीन से टिकट निकलने के लिए देर तक इंतजार करना पड़ा।
आशीष चौहान सदर बाजार, नर्मदापुरम

टे्रन का प्लटेफॉर्म पर दो मिनट का स्टाप रहता है। मशीन से टिकट निकलने में समय लगता है। इस कारण कई बार टे्रन छूट जाती है। एक नंबर प्लेटफॉर्म पर टिकट खिडकी से समान्य टिकट मिलना चाहिए।
उदित कुशवाहा, यात्री बुदनी

समान्य टिकट भी खिड़की से मिलना चाहिए। रेलवे के पास स्टॉफ नहीं है तो उसका खमियाजा यात्री क्यों भुगते। सर्वर बंद हो जाता है तो मशीन भी शेपीस बनकर रह जाती है।
कैलाश सूर्यवंशी, यात्री भोपाल