
number plate
नर्मदापुरम। नियमों को ताक पर रख number plate लगाकर कई वाहन चालक धड़ल्ले से घूम रहे हैं। कई वाहनों के नंबर प्लेट रंग-बिरंगी, आड़ी-तिरछी, स्टाइलिश और स्लोगन लिखे हुए हैं या फिर उस पर अक्षर या अंक का साइज छोटा-बड़ा लिखा हुआ है। इतना ही नहीं दोपहिया और चार पहिया वाहनों में राजनीतिक दलों के पद नाम लिखे रसूख की पट्टियां भी नजर आती हैं। मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक नंबर प्लेट पर सिर्फ नंबर होना चाहिए। इसके अलावा और कुछ भी नहीं लिखा होना चाहिए जबकि नंबरों को ऐसी डिजाइन दी जाती है कि नंबरों के जगह राम, सांई, पापा, बॉस, श्याम जैसे शब्द दिखाई देते हैं।
अपराधियों को मिलती मदद-
मनमर्जी की नंबर प्लेटों वाली गाडिय़ां यातायात नियमों का उल्लंघन तो कर ही रहे हैं, बल्कि वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से भागने वाले अपराधियों की भी पहचान छिपाने में मददगार साबित होते हैं।
इनका कहना है...
बाजार और शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। वाहनों की जांच के दौरान दस्तावेज देखे जाते हैं। नंबरों से छेड़छाड़ करने वालों पर जुर्माना भी करते हैं।
-रमेश चंद्र गुप्ता, डीएसपी यातायात
जानें कैसा होना चाहिए नंबर प्लेट-
मोटर व्हीकल एक्ट में वाहनों के लिए नंबर प्लेट के मानक निर्धारित हैं। नंबर प्लेट पर सिर्फ नंबर होना चाहिए। इसके अलावा और कुछ भी नहीं लिखा होना चाहिए। आरटीओ मनोज तेहनगुरिया बताते हैं कि मोटर व्हीकल एक्ट में नंबरों के लिए स्पष्ट प्रावधान है। किसी भी number plate पर नंबरों के अलावा अन्य कोई चीज नहीं लिख सकते। इसके उल्लंघन पर जुर्माने का प्रावधान है।
ऐसे नंबर प्लेटों से होता है भ्रम-
नियमों का उल्लंघन करते हुए लोग फैंसी व कलात्मक ढंग से नंबर लिखवा रहे हैं। पंजीयन नंबर जैसे 2141, 5171, 8055, 4141 इस तरह से लिखे हुए होते है जो पढऩे में हिन्दी भाषा के राम, साई, बॉस और पापा प्रतीत होते हैं।
Published on:
23 Feb 2022 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
