15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा ने की भविष्यवाणी कोरोना से कब मिलेगी मुक्ति, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

लॉकडाउन के चलते समिति के सदस्य और पुजारी मंदिर में रहे मौजूद

3 min read
Google source verification
बाबा ने की भविष्यवाणी कोरोना से कब मिलेगी मुक्ति, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

बाबा ने की भविष्यवाणी कोरोना से कब मिलेगी मुक्ति, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

होशंगाबाद/सिवनी मालवा। पूरे विश्व में हाहाकार मचा देने वाला कोरोना वायरस अभी एक माह और देहशत फैलाएगा इतना ही नहीं इस वायरस के चलते देश को आर्थिक संकट से जूझना पड़ेगा। यह हम नहीं अब लगभग सत्य भविष्यवाणियां करते आ रहे बाबा भीलटदेव ने की। इसके साथ उन्होंने कई अन्य भविष्यवाणियां भी की।

कौन है भीलटबाबा

ऐसे तो मेले बहुत भरते हैं लेकिन हर मेले का अपना अलग महत्व होता है। ऐसे ही अपने आप में खास महत्व रखता है होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में लगने वाला भीलट बाबा का मेला। प्रति वर्ष चैत्र माह की चौदस से लगने वाले इस मेले में दूर-दूर से लोग अपनी मन्नतें लेकर भीलट बाबा के दरबार में श्रद्धा से शीश झुकाने आते हैं। हालांकि वर्ष भर ही यहां भक्तों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन मेले के दौरान इस स्थान का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है। यही वह स्थान है जहां बाबा के भक्त (पडिहार) चौदस को नीर लेकर उपस्थित समुदाय के समक्ष वर्ष भर की भविष्यवाणी करते हैं जो सच साबित होती है। इसे सुनने और देखने दूर-दराज से भक्त यहां पहुंचते हैं। भविष्यवाणी में बाबा क्षेत्र का वर्षभर का हाल, मौसम हबा पानी, वर्षा, व्यापार, तेजी मंदी, रोग, बीमारी और फसलों की पैदावार की भविष्यवाणी करते हैं और इस के आधार पर बाबा में अगाध आस्था रखने वाले उनके भक्त वर्ष भर अपने काम करते हैं। बाबा के भक्तों की नजरों में भीलट बाबा का यह मंदिर अति चमत्कारिक है। यहां भक्तों की हर मन्नतें पूरी होती है।

यह भी सच हुई भविष्यवाणियां
उन्होंने पहले भी यह भविष्यवाणियां की है जो सच साबित हुई है।

बाबा आज लेंगे नीर, क्षेत्र की खुशहाली के लिए करेंगे भविष्यवाणी

Video: नीम के पेड़ के नीचे बाबा ने छह माह के लिए की सबसे बड़ी भविष्यवाणी, दर्शन करने उमड़े हजारो श्रृद्धालु

भविष्यवाणी : इस बार राजनीति में होगा बड़ा उलटफेर

भीलट बाबा की भविष्यवाणी, राजनीति में होंगे बड़े उलटफेर

लॉकडाउन के चलते की भविष्यवाणी
भीलटदेव में परिहार के द्वारा साल में देा बार चैत्र तहसील के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भीलटदेव में परिहार के द्वारा साल में दो बार चैत्र की चतुर्दशी और कार्तिक की सप्तमी तिथि पर भविष्यवाणी की जाती है। जहां मंगलवार को चतुर्दशी पर बाबा ने कोरोना महामारी के लेकर भविष्यवाणी की। इतना ही नहीं उन्होंने बारिश और आर्थिक संकट को लेकर भी बात की।

एक माह और रहेगा कोरोना वायरस का संकट
लॉकडाउन को देखते हुए मंदिर प्रांगण में सिर्फ समिति सदस्य और पुजारी ने मंदिर में आरती कर बाबा ने नीर लेकर भविष्यवाणी की। मंदिर के पुजारी गोविंद दास ने बताया कि बाबा ने नीर लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि देश में महामारी का प्रकोप एक माह और रहेगा एक माह बाद बीमारी खत्म होगी । आषाढ़ लगते ही बारिश होगी। इस वर्ष बारिश कम होगी, सरकार पर आर्थिक संकट रहेगा। सब लोग सत्कर्म करना और गाय की रक्षा करना।


कहते हैं कभी खाली नहीं जाती भविष्यवाणी....
भीलट बाबा मंदिर के महंत चैत्र नवरात्र में भीलट बाबा चौदस के दिन नीर लेकर आगामी छह माह की भविष्यवाणी करते हैं। वहीं शारदीय नवरात्र में सप्तमी के दिन भविष्यवाणी की जाती है। बाबा की भविष्यवाणी हमेशा सच साबित होती है। शहरवासी बतातें है कि भविष्यवाणी सच होने के चलते भक्तों का भीलट बाबा पर अगाध विश्वास है। बाबा द्वारा की गई भविष्यवाणी कभी गलत नहीं होती है।