18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोभापुर बस स्टैंड पर नशे में धुत्त युवक ने दो बसों में की तोडफ़ोड़

पुलिस चालक युवक को थाने लेकर आई, कंडेक्टर से अड़ीबाजी भी की

2 min read
Google source verification
शोभापुर बस स्टैंड पर नशे में धुत्त युवक ने दो बसों में की तोडफ़ोड़

शोभापुर बस स्टैंड पर नशे में धुत्त युवक ने दो बसों में की तोडफ़ोड़

narmdapuram पिपरिया. शोभापुर के बस स्टैंड पर पुराने एक्सीडेंट के पुराने मामले में भोपाल की कोर्ट से पेशी करके लौटे एक युवक जो पुराना चालक है, उसने पहले शराब पी और फिर नशे में यहां बुधवार करीब आठ बजे स्टैंड पर खड़ी शिवहरे टै्रवल्स की दो बसों केकांच पत्थर मारकर तोड़ दिए। हंगामा मचाया। अन्य बस में यह हरकत करता उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।इस घटना से यहां मौजूद अन्य चालकों एवं यात्रियों में हड़कंप मच गया। थाने में एसडीओपी शिवेंदु जोशी भी पहुंच गए थे। थाना प्रभारी उमेश तिवारी की टीम आरोपी को लेकर अस्पताल गई है। यहां उसका मेडिकल कराया जा रहा है। उसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। थाना मंगलवारा थाना प्रभारी तिवारी ने बताया कि बस स्टैंड पर रूपयों के लेनदेन पर से हुए विवाद में उक्त चालक ने चालक बसों में तोडफ़ोड़ की है। फरियादी नारायण सिंह पिता छोटेलाल पाल निवासी नया बस स्टैंड के पास बरेली रायसेन हाल निवासी कल्लू सिलावट के किराए के मकान में इतवारा बाजार पिपरिया की रिपोर्ट पर आरोपी अमर खान निवासी सरदार वार्ड पिपरिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। शिवहरे टै्रवल्स की बस एमपी04पीए 2090, एमपी05 पीओ 406 में आरोपी ने कोर्ट पेशी से लौटकर यह हरकत की। बस के कंडेक्टर से पैसों की अड़ीबाजी भी कर रहा था।

दो आरोपी छात्रों को कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस
नर्मदापुरम. शहर के एक सरकारी हाईस्कूल में बरगद के पेड़ के पास ग्राउंड पर आदमगढ़ निवासी एक छात्र के साथ बाहर के दो छात्र साथियों ने रेडियम कटर से हमला कर मारपीट की थी। जिस पर से दोनों पर कोतवाली ने मारपीट का केस दर्ज किया था। टीआई कोतवाली संतोष सिंह चौहान ने बताया कि दोनों को दर्ज उक्त प्रकरण में कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस दिया गया है। बता दें कि दसवीं की छात्रों में ब्लैक बोर्ड पर टीचर के लिखे शब्द को कॉपी पर लिखने से पहले ही मिटा दिए जाने से उपजे विवाद के बाद स्कूल परिसर में ही झगड़ा-मारपीट हो गई थी। एक छात्र ने स्कूल से बाहर के दोस्तों को बुला लिया था। इन दोनों ने जिसे छात्र से विवाद हुआ था उसके पीठ पर कटर मार दिया था। जिससे घायल छात्र को छह टांके आए थे। स्कूल में हुए इस घटनाक्रम से स्कूल के अन्य छात्रों में अभी भी दशहत का माहौल बना हुआ है। इस मामले में घायल छात्र का कहना था कि ब्लैक बोर्ड पर मेडम ने जो लिखा था उसे एक साथी छात्र ने जल्दबाजी कर मिटा दिया था। मैं उसे कॉपी में नोट नहीं कर पाया था। आपत्ति ली तो जिसने मिटाया था वह झगडऩे लगा और लंच के समय में अपने बाहरी दो दोस्त को स्कूल में बुला लिया। दोनों ने मिलकर रेडियम कटर से मेरे पीठ पर वार कर घायल कर दिया। बता दें कि इस घटनाक्रम के बाद से प्राचार्य का कहना था कि स्कूल के मुख्य गेट पर अब एक कर्मचारी को तैनात किया जाएगा। स्कूल के सभी छात्रों के पहचान पत्र बनाकर इसके आधार पर ही प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है, ताकि इस तरह के घटनाक्रम दोबारा न हो सकें।

घर में घुसकर मारपीट, सामान से तोडफ़ोड़ की
नर्मदापुरम. शहर के वर्मा कॉलोनी आदमगढ़ में शेलेश वर्मा के मकान में घुसकर तन्नू परते ने मारपीट कर सामान की तोडफ़ोड़ कर दी। जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। फरियादिया प्रतिज्ञा यदुवंशी की रिपोर्ट पर कोतवाली ने आरोपी तन्नू परते के खिलाफ मारपीट-तोडफ़ोड़ का प्रकरण दर्ज किया है।