
electronic display board in railway station
इटारसी. रेलवे ने पूछताछ काउंटर पर बरसों से लकड़ी के बोर्ड पर टे्रनों की पोजीशन लिखने के सिस्टम से किनारा कर लिया है। रेलवे ने लकड़ी बोर्ड को हटा दिया है और उसकी जगह इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड सिस्टम चालू कर दिया है। रेलवे इस सुविधा को लगाने से इसलिए भी उत्साहित है, क्योंकि सबसे बड़ा फायदा यात्रियों को जेबकतरों से मुक्ति के रूप में मिलेगा। पूछताछ काउंटर पर भीड़ के बीच जेबकतरे घुसकर यात्रियों की जेब काटकर उनको चपत लगा देते थे।
चार डायरेक्शन के चार बोर्ड : रेलवे ने भोपाल, जबलपुर, मुंबई और नागपुर तरफ जाने वाली ट्रेनों की जानकारी देने के लिए 4 इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाए हैं। हर एक डिस्प्ले बोर्ड में एक बार में 8 से 10 टे्रनों की जानकारी आएगी। इन बोर्डों की खासियत यह है कि उन्हें करीब 10 से 15 फुट की दूरी से भी देखा जा सकता है। बिना भीड़ में घुसे यात्री अपनी ट्रेन की पोजीशन दूर से देख सकेंगे जिससे उनकी जेब कटने का खतरा भी नहीं होगा।
स्टॉपेजों का भी रहेगा उल्लेख : अब तक लकड़ी के बोर्ड पर केवल ट्रेनों के नाम और उनकी आगमन की जानकारी दर्ज की जाती थी। इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्डों में यह सुविधा रखी कि ट्रेनें किस-किस स्टेशन पर रुकेंगी और व्हाया कहां से चलेंगी इसकी भी जानकारी बोर्ड पर डिस्प्ले होगी। टे्रनों से जुड़ी पूरी जानकारी ङ्क्षहदी और अंग्रेजी दोनों ही माध्यमों में दी जाएगी।
&इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगने से यात्री दूर से ही ट्रेनों की पोजीशन देख सकेंगे। उन्हें पहले जैसे भीड़ में घुसने की समस्या नहीं रहेगी। भीड़ में नहीं जाने से वे जेबकतरों से भी सुरक्षित रहेंगे।
अंकभूषण दुबे, डीसीआई
डेढ़ सौ ज्यादा रेलकर्मियों ने लिया अधिवेशन में हिस्सा
इटारसी . वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ का खुला वार्षिक अधिवेशन रेलवे स्टेडियम जबलपुर में हुआ। अधिवेशन में इटारसी से सभी ब्रांचों से जोनल संगठक आरके यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों सहित करीब 150 रेलकर्मी मौजूद रहे। अधिवेशन के पहले सुबह 10 बजे से रैली निकाली गई। रैली में भोपाल, कोटा , जबलपुर मंडल से करीब1500 रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन की अध्यक्षता सीएम उपाध्याय ने की।
Published on:
23 Dec 2017 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
