जागरूक किसान ने मवेशियों को मच्छरों और कीटों से बचाने के लिए जुगाड़ से बनाई धुएं की मशीन...
नर्मदापुरम. तेजी से बढ़ रहे लंपी वायरस से अपने मवेशियों को बचाने के लिए किसान तरह तरह के जतन कर रहे हैं। इसी बीच नर्मदापुरम जिले के एक जागरुक किसान ने नवाचार करते हुए कबाड़ और कचरे के जुगाड़ से धुआं मशीन बनाई है जो मवेशियों को मच्छरों व कीटों से बचाती है। सुपरली गांव के योगेंद्र पाल सिंह सोलंकी इससे पहले भी कई नवाचार कर चुके हैं। नवाचार के लिए पहचाने जाने वाले योगेंद्र ने अब मवेशियों की सुरक्षा के लिए धुआं मशीन बनाई है। योगेंद्र ने बताया कि घर में लोहे के बेकार पड़े चोकोर ढ़ाचें में लोहे का पाइप जोड़ा गया है। इस यंत्र में पशु मालिक नीम के पत्ते, भूसा, कंडे इत्यादि से गौशाला में धुआं पहुंचा सकते हैं। साथ ही गर्मी और ठंड के मौसम में इसी यंत्र गर्माहट और ठंडी हवा भी मवेशियों तक पहुंचा सकते हैं।
100 फीट दूरी तक पहुंचा सकते हैं धुआं
किसान योगेंद्र सोलंकी बताते हैं कि देश के 6 लाख गांव के लगभग आठ सौ लाख पशुधन को इस तरह की मशीन बनाकर किसान मच्छरों व कीटों से छुटकारा दिला सकते हैं। इसमें किसी तरह का कोई अतिरिक्त खर्चा करने की भी जरूरत नहीं है। मशीन बनाने के लिए किसानों के खेत, खले और घर पर ही लोहे का चोकोर ढ़ांचा, लोहे और प्लास्टिक का पाइप बेकार पड़ा रहता है। यंत्र के माध्यम से गौशाला से 100 फीट दूरी तक पाइप के जरिए धुआं पहुंचाया जा सकता है।
देखें वीडियो-
गांव के मोड़ पर की साफ-सफाई
योगेंद्र ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव की मुख्य सडक़ों के मोड़ की सफाई करवाई। योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि टर्निंग में इन दिनों बारिश की वजह से झाड़ियां ऊग जाती हैं। जिससे वाहन चालकों को परेशानी आती है। बुधवार को सुपरली-इटारसी रोड पर टर्निंग की सफाई का संदेश दिया। सफाई अभियान में केदार सिंह, संग्राम सिंह, सुरेश सिंह, अनिल सिंह, दुर्गेश मालवीय, छोटेवीर कहार, अनिल सिंह शामिल थे।
देखें वीडियो-