17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म की अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने मध्यप्रदेश में शुरू की हॉरर फिल्म छोरी की शूटिंग

'छोरीÓ हॉरर फिल्म है, जिसमें सामाजिक संदेश भी दिया गया है।

2 min read
Google source verification
फिल्म की अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने मध्यप्रदेश में शुरू की हॉरर फिल्म छोरी की शूटिंग

फिल्म की अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने मध्यप्रदेश में शुरू की हॉरर फिल्म छोरी की शूटिंग

बनखेड़ी(होशंगाबाद)/ लामटा के डाकिया वाले खेत में हॉरर फिल्म छोरी की शूटिंग गुरुवार को शुरू हो गई है। फिल्म की अभिनेत्री नुसरत भरुचा, निर्देशक विशाल फूरिया और टीम ने गुरुवार को श्रीगणेश का पूजन कर फिल्म की शुरुआत की। छोरी फिल्म मराठी की हिट हॉरर फिल्म लपाछपी पर आधारित है। क्षेत्र में पहली बार बॉलीवुड की बड़े परदे की फिल्म की शूटिंग हो रही है। गुरुवार को लामता के डाकिया वाले खेत में फिल्म की शूटिंग होने से पूर्व श्री गणेश की पूजा की गई। जिसमे अभिनेत्री नुसरत भरुचा और फिल्म के निर्देशक विशाल फूरिया पूजन कर ट्रायल शॉट भी लिया। यह शूटिंग बनखेड़ी में 29 नवंबर से 20 दिनों तक चलेगी। पूजन के समय अभिनेत्री नुसरत भरुचा निर्देशक विशाल फूरिया सहित कैमरा मैन और सहयोगी स्टॉफ मौजूद था। अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने अभी तक सोनू के टीटू , ड्रीम गर्ल , प्यार का पंचनामा , आकाशवाणी से अपनी पहचान बना चुकी है। लेकिन वेब सीरीज की फिल्म छलांग ने दर्शको के बीच पहचान दे दी है। फिल्म में मीता वशिष्ठ ने भी सहयोगी की भूमिका निभाई है।

मराठी फिल्म लपाछपी पर आधारित है
हॉरर फिल्म छोरी मराठी की हिट फिल्म लपाछपी पर आधारित है। मुख्य किरदार की भूमिका में नुसरत भरुचा सहयोगी अभिनेत्री मीता वशिष्ठ ने भी काम किया है। फिल्म के निर्देशक विशाल फूरिया है। किसी भी व्यक्ति ने फिल्म की स्टोरी और कास्टिंग को लेकर कोई भी बात बताने से मना कर दिया है। प्रोडक्शन के मैनेजर जीशान जाफरी ने बताया कि कास्टिंग और स्टोरी का खुलासा नहीं कर सकते है। बनखेड़ी में यह शूटिंग 20 दिनों तक चलेगी , उसके बाद भोपाल शूट होगा। बनखेड़ी क्षेत्र के अन्य स्पॉट भी तलाशे जाएंगे।