27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां फ्री में होता है कैंसर का इलाज, देशभर से हर दिन पहुंच रहे हजारों लोग

छोटे से गांव में मिला कैंसर का इलाज, दवा लेने हर दिन पहुंच रहे हजारों लोग

2 min read
Google source verification
Free Cancer Treatment In Madhya Pradesh India

यहां फ्री में होता है कैंसर का इलाज, देशभर से हर दिन पहुंच रहे हजारों लोग

बैतूल। कैंसर एक लाइलाज बीमारी। नाम सुनते ही रूह कांप जाती है। जिसका उपचार लाखों रुपए में होता है। वह भी एक लंबी प्रक्रिया के बाद। ऐसे में यदि हम कहें कि इसका उपचार फ्री में हो सकता है। तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे। लेकिन यह बात सच है। देश में एक जगह ऐसी भी है, कैंसर का बिलकुल फ्री में उपचार किया जाता है। यहां इसके उपचार के लिए एक रूपया फीस भी नहीं ली जाती है। यही कारण है कि यहां पर प्रतिदिन हजारों लोग दवा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक गांव में कैंसर का देशी इलाज किया जाता है। यहां के जंगलों में कैंसर को खत्म कर देने वाली जड़ी-बूटियां मिली हैं।

सप्ताह में दो दिन दी जाती है दवा
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के ग्राम कान्हावाड़ी में रहने वाले भगत बाबूलाल भगत लोगों के कैंसर का उपचार फ्री में कर रहे हैं। वे कई सालों से यह काम कर रहे हैं। अब तक कई लोग यहां आकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। यह दवा सप्ताह में दो दिन दी जाती है। सप्ताह के प्रति रविवार और मंगलवार को मिलने वाली दवा को लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। दवा सुबह 8 बजे से दी जाती है।

एक दिन पहले से लगाना पड़ता है नंबर
कान्हावाड़ी गांव में इस दवा को लेने के लिए तय दिन के एक दिन पहले की नंबर लगाना पड़ता है। ऐसा नहीं करने पर नंबर आगे बढ़ जाता है। बताया जाता है कि यहां प्रतिदिन 1000 से अधिक मरीज दवा लेने के लिए पहुंचते हैं। कई लोग कुछ दिन पहले से ही यहां पहुंच जाते हैं।

इन चीजों का करना पड़ता है परहेज
यहां दवा लेने के लिए आने वाले लोगों के लिए कुछ चीजों का परहेज करना पड़ता है। ताकि दवा का ठीक से असर हो सके। इसके लिए मांस, मदिरा सहित अन्य व्यवसन के सामान पर असर पड़ता है।

ऐसे पहुंचे कान्हावाड़ी
कान्हावाड़ी गांव बैतूल से करीब 35 किमी दूर है और घोड़ाडोंगरी से 5 किमी. दूर है। दोनों जगह रेलवे स्टेशन है। यहां उतरकर आप बस या अन्य साधन से कान्हावाड़ी गांव पहुंच सकते हैं।