24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gay Relationship: लडक़े ने लडक़े से बनाए शारिरिक संबंध, अब शादी का वादा तोड़ा

लडक़ों की दोस्ती बदली प्यार में, शादी का वादा कर बना लिए शारिरिक संबंध और फिर....

2 min read
Google source verification
Gay Relationship: लडक़े ने लडक़े से बनाए शारिरिक संबंध, अब शादी का वादा तोड़ा

Gay Relationship: लडक़े ने लडक़े से बनाए शारिरिक संबंध, अब शादी का वादा तोड़ा

सोहागपुर। एक युवक ने दूसरे युवक को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यह मामला करीब दो साल तक चलता रहा। जी हां...सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन यह सही है। जब एक युवक के साथ दूसरे युवक द्वारा शादी करने की बात कही। मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र का है। जहां शादी करने का झांसा देकर युवक ने दूसरे युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करता रहा। दोनो एक निजी बैँक में काम करने वाले कर्मचारी है। जहां एक दूसरे से मुलाकात कर दोस्ती प्यार में बदली और दोनो के बीच शारीरिक संबंध बने। यह मामला दो साल तक चलता रहा। जब बात शादी की आई तो पोल खुल गई। जानकारी के अनुसार फरियादी ने इस सभी चीजो से तंग आकर मंगलवार को सोहागपुर थाने में आवेदन दिया।


फरियादी के मना करने के बाद भी बनाए संबंध
फरियादी ने बताया कि 20 मई 2015 को रात करीब नौ बजे राम रघुवंशी फरियादी के घर पहुंचकर उससे बोला मैं तुमसे प्रेम करता हूं। इतना ही नहीं उसने फरियादी से कहा कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है। तथा फरियादी की मर्जी के विरुद्ध उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाया।


Gender परिवर्तन करने को भी तैयार
पुलिस में रिपोर्ट करने की फरियादी की बात पर राम बोला कि फरियादी का Gender परिवर्तित कराकर उससे विवाह करेगा। फरियादी ने रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि दो साल तक दोनों के बीच इसी प्रकार के अप्राकृतिक संबंध बने रहे और राम ने फरियादी की बैंक चैकबुक भी रख ली। फरियादी की रिपोर्ट के अनुसार अब तीन-चार महीनों से राम उसे शादी करने से मना कर रहा है तथा गालियां देता है।


यह है पूरी घटना
वर्ष 2015 के बताए जा रहे मामले में फरियादी द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस ने गत दिनों प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 27 वर्षीय फरियादी निवासी डूंडाखापा ने मामले में 30 नवंबर 2019 को प्रकरण दर्ज कराया है। जिसमें उल्लेख है कि फरियादी 2015 में एक निजी बैंक में काम करता था। इसी दौरान इसी निजी बैंक में ही कार्यरत 29 वर्षीय राम रघुवंशी निवासी निवारी से उसकी भेंट हुई व फरियादी के घर में राम का आना-जाना होने लगा। रिपोर्ट अनुसार 20 मई 2015 की रात करीब नौ बजे राम फरियादी के घर पहुंचकर उससे बोला कि वह फरियादी से प्रेम करता है तथा उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता है। तथा फरियादी की मर्जी के विरुद्ध उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाया।

सोमवार को आरोपी को किया गिरफ्तार
तब फरियादी ने अपने परिजनों के साथ सोहागपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने धाराओं 377 व 294 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। सोहागपुर थाने में पदस्थ एसआई रिपुदमन सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी राम रघुवंशी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है तथा उसे मंगलवार को न्यायालय में भी पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।