25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather alert: जिले के कई गांवों में ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश- देखें वीडियो

तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसल को नुकसान, किसान चिंतित

less than 1 minute read
Google source verification
जिले के कई गांवों में ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश-  देखें वीडियो

जिले के कई गांवों में ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश- देखें वीडियो

होशंगाबाद। गुलाबी ठंड के साथ आज सुबह से मौसम ने करवट ली है। जिले में सुबह से जोरदार बारिश के साथ ठंड बड़ गई है। साथ ही शाम को बारिश के ओलावृष्टि भी हुई। बारिश से किसानों की धान को भी काफी नुकसान हुआ है। मंडियों में रखी हजारों क्वींटल धान गीली हो गई। जिससें किसानों को नुकसान छेलना पड़ा है।

यहां जोरदार ओलाबृष्टि
सिवनीमालवा तहसील के कई ग्रामों में तेज हवा आंधी के साथ ओलावृष्टि और जोरदार बारिश हुई है। इस वर्षा से गेहूं की फसलों के ऊपर नुकसान हुआ है। वही गुरुवार की शाम तहसील क्षेत्र के शिवपुर से लगे हुए ग्राम में बोर के बराबर के ओले गिरे वही सबसे ज्यादा नुकसान ग्राम कोलगाव, ग्राम गाजनपुर में बड़े ओले गिरने के कारण हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 20 मिनट तक ओलावृष्टि हुई हैं। पूरे खेतो में और घरों के आंगन में ओला वृष्टि से सफेद चादर बिछ गई। वही ग्राम चतरखेड़ा से बाबरी रोड पर लगे हुए ग्रामों में भी आधे घंटे से अधिक बारिश एवं ओलावृष्टि हुई है।

किसान चिंतित
जिसके कारण किसानों की फसले प्रभावित हुई है। भारतीय किसान संघ के संतोष पटवारे ने बताया कि आज हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से रवि फसल जिसके ऊपर के सामान भरोसा करता है कि इस फसल से मुझे कुछ ना कुछ मिलेगा उसमें शुरुआत में ही नुकसान हुआ है। किसान पहले ही अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के कारण आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था। अब पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। एक दो दिनों में फसलों में कितना नुकसान हुआ है उसका आंकलन लग पायेगा।