21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह चमत्कारिक कछुआ, बताता है गड़ा हुआ धन, कराता है तंत्र क्रियाएं… पढ़ें पूरी खबर

पुलिस ने उसका उपयोग करने वालों को दबोचा, लाखों रुपए है इस कछुआ की कीमत

3 min read
Google source verification
Miraculous tortoise

यह चमत्कारिक कछुआ, बताता है गड़ा हुआ धन, कराता है तंत्र क्रियाएं... पढ़ें पूरी खबर

सिवनी मालवा। धन पाने की चाहत हर किसी की होती है। कम समय में अधिक धन कमाने की चाहत रखने वाले अक्सर तांत्रिक क्रियाओं का सहारा लेते हैं। इसके लिए वह लोग कई तरह के जतन करते हैं कोई पूजा-अर्चना करता है तो कोई तांत्रिक पूजा करता है। आज हम आपको ऐसे ही एक चमत्कारिक कछुआ के बारे में बता रहे हैं यह इंसानों को गड़ा हुआ धन होने की जानकारी देता है और साथ ही तांत्रिक क्रियाएं कराने में भी मदद करता है। ऐसा ही एक कछुआ होशंगाबाद के जंगलों में मिला।

विदेशों में मांग, लाखों रुपए है कीमत
वैसे तो कछुआ की कई प्रजातियां पाई जाती हैं लेकिन इनमें से कुछ ही ही प्रजातियां ऐसी होती हैं जिसका उपयोग तांत्रित क्रियाओं के लिए किया जाता है। इसकी मदद से तांत्रिक किसी गढ़े हुए धन की तलाश करते हैं या फिर अन्य चमत्कार के लिए। ऐसा ही एक कछुआ होशंगाबाद जिले के जंगलों में पाया गया है। दुर्लभ प्रजाति के इस कछुए की वजन करीब 15 से 20 किलो है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसमें कीमत लाखों रुपए है।

सट्टा लगाने के लिए कछुआ का उपयोग
तांत्रिक क्रिया और गढ़ा धन निकालने के बाद अब कछुआ का एक और नया उपयोग सामने आया है।इसका उपयोग लोग आईपीएल में सट्टा लगाने के लिए भी उपयोग करते हैं। बता दें कि आईपीएल का ११वां सीजन अपने अंतिम दौर में है। इसलिए विजेता को लेकर सट्टा बाजार भी गर्म है। ऐसे में बुकी ज्यादा कमाई के लिए तांत्रिकों के साथ मिलकर इस कछुए का उपयोग करते हैं।

कछुआ ले जा रहे आरापियों को पुलिस ने पकड़ा
दुर्लभ प्रजाति के इस कछुआ को ले जा रहे पुलिस ने पांच आरोपियों के लिए गिरफ्तार किया है। भोपाल से निकली एक कार में अति दुर्लभ प्रजाति के कछुए के होने की जानकारी भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम से होशंगाबाद एसपी अरविंद सक्सेना को मिली थी। सक्सेना ने अति गोपनीय स्तर पर एक टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
टीम में सिवनी मालवा थाना प्रभारी अजय तिवारी वन विभाग के एसडीओ योहान कटारा सहित पुलिस के कर्मचारी शामिल थे।

ऐसे पकड़ा
मुखबिर द्वारा कार की लोकेशन मिलती रही जिसके चलते धरम कुंडी के जितेंद्र ढाबा, बाईपास पर शहीद ढ़ाबा ठाकुर ढाबे पर उक्त गाड़ी की तलाश की जा रही थी कि तभी सिवनी मालवा के बाईपास पर उक्त गाड़ी हरदा की ओर जाने की सूचना मिली। सादी वर्दी में पहुंचे फॉरेस्ट पुलिस के अधिकारियों ने गाड़ी को रोककर जांच की तो यह कछुआ। पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा है।
यह हैं आरोपी
दिनेश पिता जलाल सिंह उम्र 22 वर्ष बोरखेड़ी जिला देवास, मयंक पिता हीरालाल ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी मीनाक्षी गेट होशंगाबाद, कृष्ण गोपाल शर्मा पिता बंशीलाल उम्र 57 साल ओम नगर बागसेवनिया भोपाल, माखनलाल रामभरोसे राठौर उम्र 23 वर्ष बागसेवनिया भोपाल, भूपेंद्र सिंह विनोद सिंह चौहान उम्र 35 वर्ष एमपी नगर जोन टू भोपाल से कछुए की जब्ती कर पूछताछ की गई। उन्होंने इसे सट्टे सहित गड़े धन के अलावा तांत्रिक विद्या में इसका उपयोग करने की बात सामने आई।